RCB vs MI, IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी की विस्फोटक पारियों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) ने रविवार को मुंबई इंडियंस को 22 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. आरसीबी के सामने 172 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था, लेकिन कोहली (49 गेंदों पर नाबाद 82 रन, छह चौके, पांच छक्के) और (डुप्लेसी (43 गेंदों पर 73 रन, पांच चौके, छह छक्के) ने पहले विकेट के लिए 148 रन जोड़कर उसे बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आरसीबी ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 172 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया के बाद IPL में भी आग उगल रहा कोहली का बल्ला


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) ने भले ही अब तक इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीता हो, लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि टीम ने हमेशा अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी और इस बार ट्रॉफी जीतने के लिए उसे इस पर अमल करने की जरूरत है. आरसीबी की मुंबई इंडियंस के खिलाफ आठ विकेट से जीत में नाबाद 82 रन बनाने वाले कोहली ने कहा,‘यह अभूतपूर्व जीत है. हमने काफी वर्षों बाद अपने घरेलू मैदान पर खेला. आज जिस तरह से हमने प्रदर्शन किया उससे मैं बहुत खुश हूं.’


RCB की जीत पर इन्हें दिया अपनी घातक फार्म का क्रेडिट 


विराट कोहली ने कहा,‘मुंबई ने पांच और चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार खिताब जीता है. इन दोनों के अलावा हमने सबसे अधिक बार प्लेऑफ में जगह बनाई जिससे पता चलता है कि हमारे प्रदर्शन में निरंतरता है. हमें अपना फोकस बनाए रखना होगा और संतुलित टीम के साथ मैदान में उतरना होगा. हमें इस लय को आगे बरकरार रखना होगा. हमें अपनी रणनीति पर बेहतर तरीके से अमल करना होगा.’


मायूस हो गए रोहित शर्मा 


मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की तरफ से नाबाद 84 रन बनाने वाले तिलक वर्मा की प्रशंसा की लेकिन स्वीकार किया कि उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. रोहित ने कहा,‘हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन आखिर में तिलक ने बेहतरीन पारी खेली. हमारे गेंदबाजों ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हमारी बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं रही जबकि यह पिच अच्छी थी.’
 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे