KKR vs RCB, IPL 2023: IPL 2023 में भारत का एक धाकड़ क्रिकेटर जमकर कहर मचा रहा है और सोशल मीडिया पर फैंस उसको इस साल 2023 वर्ल्ड कप में खिलाने की मांग भी उठा रहे हैं. IPL 2023 में गुरुवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का एक खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम पर कहर बनकर टूटा. इस खिलाड़ी की आग उगलती बॉलिंग देखकर फैंस ने अब उसको टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठाई है. कोलकाता नाइट राइडर्स के इस खिलाड़ी ने ऐसा घातक खेल दिखाया कि सोशल मीडिया पर उसकी जमकर तारीफ की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खिलाड़ी की आग उगलती बॉलिंग देख फैंस ने उठाई मांग


कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की मजबूत बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस करके रख दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट झटके. वरुण चक्रवर्ती का इकोनॉमी रेट इस दौरान 4.10 का रहा. वरुण चक्रवर्ती की कातिलाना गेंदबाजी ने मैच का रुख ही पलट दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 204 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में बैंगलोर की टीम ने घुटने टेक दिए. बैंगलोर की टीम 123 रनों पर ढेर हो गई. वरुण चक्रवर्ती की इस घातक गेंदबाजी के बाद फैंस अब उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठा रहे हैं.










मुथैया मुरलीधरन जैसे वैरिएशन्स


मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के पास श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन जैसे वैरिएशन्स हैं. वरुण चक्रवर्ती दावा कर चुके हैं कि वह 7 तरह से गेंद फेंक सकते हैं. इनमें ऑफब्रेक, लेगब्रेक,  गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिन, पैर की उंगलियों पर यॉर्कर शामिल है. टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक वरुण चक्रवर्ती ने 6 मैच में 2 विकेट चटकाए हैं. वहीं, 44 IPL मैचों में उनके नाम 47 विकेट हैं. वरुण चक्रवर्ती तमिलनाडु से खेलने वाले स्पिनर गेंदबाज हैं. उनका जन्म 29 अगस्त 1991 को कर्नाटक के बिदर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. ईडन गार्डन्स में गुरुवार को वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और नवोदित सुयश शर्मा की स्पिन तिकड़ी ने कहर बरपाया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हराकर चार साल बाद इस मैदान पर वापसी करते हुए आईपीएल 2023 की अपनी पहली जीत दर्ज की.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे