नई दिल्ली: IPL में चाहे युवा खिलाड़ी हो या कोई इंटरनेशनल क्रिकेट टीम का खिलाड़ी हो, सभी में रेस लगी रहती है कि वह अच्छा प्रदर्शन करके नाम कमाए. IPL 2021 ने दुनिया की बहुत सी टीमों को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट के कई बेहतरीन खिलाड़ी भी इसमें खेलते हैं, लेकिन 3 ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो आईपीएल में नहीं खेले हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो रुट 


इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज जो रुट आज तक आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे हैं. जो रुट इंग्लैंड की तरफ से T20 क्रिकेट खेलते आए हैं, लेकिन आज तक उन्होंने आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया है. जो रुट के अलावा दुनिया भर में अपनी बल्लेबाजी से लोहा मनवा चुके विराट कोहली, केन विलियम्सन और स्टीव स्मिथ तक आईपीएल में खेलते हैं. जो रुट टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 बैट्समैन हैं. 


स्टुअर्ट ब्रॉड


इंग्लैंड के टॉप गेंदबाजों में से एक स्टुअर्ट ब्रॉड भी आज तक आईपीएल में शामिल नहीं हुए हैं. इंग्लैंड की तरफ से T20 में खेलते हुए ब्रॉड ने 56 मुकाबलों में 65 विकेट अपने नाम किए हैं. टेस्ट क्रिकेट में ब्रॉड अलग ही रूप में दिखाए देते हैं और उन्होंने बड़े बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया है. हालांकि, पिछले 6 साल से ब्रॉड T20 से हटे हुए हैं. 


तमीम इकबाल


बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक तमीम इकबाल भी आज तक आईपीएल नहीं खेले हैं. तमीम ने बांग्लादेश के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक भी लगाया है. देश के लिए खेलते हुए इकबाल के तीनों फॉर्मेट में 14000 से ज्यादा रन है और T20 की बात करें तो उन्होंने 1700 से ज्यादा रन बनाए हैं.