लंदन: टेस्ट क्रिकेट में 614 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) इन दिनों काउंटी में अपना जलवा दिखा रहे हैं. लंकाशायर के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए जेम्स एंडरसन ने साबित किया कि क्यों वह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंडरसन की स्विंग देख भौचक्का रह गया बल्लेबाज


जेम्स एंडरसन ने ग्लैमर्गन के खिलाफ खेले गए एक मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को अपनी बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी से ऐसे चित कर दिया, जिसे देख बल्लेबाज को पता ही नहीं चला कि उसके साथ क्या हुआ. ग्लैमर्गन के लिए खेल रहे मार्नस लाबुशेन एंडरसन की स्विंग को समझने में नाकाम रहे.



लाबुशेन ने आउट होने के बाद दिया ये रिएक्शन


दरअसल, जेम्स एंडरसन की गेंद मार्नस लाबुशेन के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई.  एंडरसन की गेंद इतनी स्विंग कर गई कि मार्नस लाबुशेन को पता ही नहीं चला कि उसके साथ क्या हुआ. मजे की बात ये रही कि आउट होने के बाद लाबुशेन ने ऐसा रिएक्शन दिया था जैसे कुछ हुआ ही नहीं, लेकिन अंपयार ने उन्हें आउट करार दे दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.  बता दें कि जेम्स एंडरसन मार्च में भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के बाद लाल गेंद की क्रिकेट में वापसी कर रहे थे.