Jasprit Bumrah IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहली बार 10 मुकाबले गंवाए. इस सीजन में टीम के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी शुरुआती मैचों में काफी फ्लॉप रहे थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की. मुंबई ने सीजन के अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज की और इस मैच में बुमराह ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.


बुमराह का बड़ा कारनामा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेले गए मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन खर्च किए और 3 विकेट हासिल किए, वे इस मैच में मुंबई इंडियंस के सबसे सफल गेंदबाज रहे. जसप्रीत बुमराह ने अपने आईपीएल करियर में एक पारी में 19वीं बार तीन विकेट लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने लासिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, उन्होंने भी 19 बार तीन विकेट हासिल किए थे. 


ऐसा करने वाले पहले भारतीय 


आईपीएल 2022 (IPL 2022) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 14 मैचों में 7.18 की इकॉनोमी रेट से 15 विकेट हासिल किए. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आईपीएल में लगातार 7वें सीजन ये कारनामा किया और वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने. बुमराह से पहले ये कारनामा लासिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने किया था. 


टी-20 क्रिकेट में 250 विकेट


जसप्रीत बुमराह इसी सीजन में टी-20 क्रिकेट में भारत की तरफ से 250 विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज भी बने. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से पहले टीम इंडिया का कोई भी तेज गेंदबाज इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच पाया है. टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो ये रिकॉर्ड दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम है. रविचंद्रन अश्विन ने टी-20 क्रिकेट में 275 विकेट हासिल किए हैं.