Josh Hazlewood: ऑस्ट्रेलिया के खूंखार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने विराट कोहली नहीं, बल्कि भारत के एक बल्लेबाज को बहुत खतरनाक माना है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा को गेंदबाजी करना काफी कठिन होता है और उनका विकेट लेकर गेंदबाज काफी रोमांचित महसूस करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भारतीय बल्लेबाज से थर-थर कांपते हैं ऑस्ट्रेलियाई


भारतीय बल्लेबाज पुजारा ने हाल ही में टेस्ट मैचों का शतक पूरा किया था, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मैचों में वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके. उनका योगदान फिर भी उल्लेखनीय रहा. 35 साल के पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 102 मैचों में 19 शतक और 35 अर्धशतक समेत 7000 से अधिक रन बना चुके हैं.


कंगारू खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा


ऑस्ट्रेलिया के खूंखार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने मंगलवार को आरसीबी पॉडकास्ट में कहा, ‘गेंदबाजों के लिए उनका विकेट काफी रोमांचित करने वाला है. उसे आउट करने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ती है. इतने साल में उसे गेंदबाजी करने का मैने पूरा मजा लिया है. वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के निशाने पर हमेशा रहते हैं.’


आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा


टीम इंडिया के खिलाड़ी 31 मार्च से आईपीएल में खेलेंगे, लेकिन चेतेश्वर पुजारा को आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. पुजारा ने आईपीएल के 30 मैचों में 390 रन बनाए हैं. 2014 में उन्होंने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स की तरफ से खेला था. उसके बाद उन्हें एक भी मैच खेलने का नसीब नहीं हुआ है. चेतेश्वर पुजारा की धीमी बल्लेबाजी को लेकर हमेशा ही आलोचना होती रही है.  


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे