केदार जाधव की चोट से टीम इंडिया में मची खलबली, गड़बड़ा सकता है विश्व कप टीम संयोजन
केदार जाधव के आईपीएल में चोटिल हो जाने से वर्ल्ड कप के लिए जाने वाली टीम इंडिया का संयोजन में समस्या होने की अंदेशा हो गया है.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई के लिए सीजन का आखिरी मैच था. इस मैच में टीम पंजाब के खिलाफ खेल रही थी. टीम को जीत की उतनी जरूरत नहीं थी जितनी की करारी हार से बचने की और पहले खेलने के बाद 20 ओवरों में केवल 170 रन बना पाने के बाद टीम बड़ी हार से बचने के संघर्षरत थी. पंजाब की पारी के दौरान केदार जाधव बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए. वे आईपीएल के बाकी मैचो के लिए बाहर तो हो ही गए हैं. अब उनके वनडे विश्व कप में खेलने पर भी संदेह उठने लगा है.
सोमवार को स्कैन के बाद पता चलेगी सही स्थिति
चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने पंजाब के खिलाफ अपनी टीम के हारने के बाद कहा कि प्लेऑफ में केदार के खेलने की संभावना काफी कम है. मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में फ्लेमिंग से जब केदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके लिए सकारात्मक सोच रहे है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम उन्हें फिर से इस सत्र में देखेंगे. वह असहज महसूस कर रहे हैं, लेकिन हमें सही स्थिति का सोमवार ही पता चलेगा. उम्मीद है ज्यादा गंभीर मामला नहीं हो लेकिन वह ठीक नहीं लग रहे हैं.’’
यह भी पढ़ें: IPL 2019 Qualifier One: धोनी और रोहित के शेरों में मुकाबला, जानिए कौन किस पर होगा भारी
वर्ल्ड कप खिलाड़ियों की चोट को गंभीरता से ले रहा है बीसीसीआई
गौरतलब है कि बीसीसीआई का साफ निर्देश है कि आईपीएल के दौरान वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों की चोट को पूरी गंभीरता से लिया जाए. जाधव की चोट टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है. इससे पहले भी टींम इंडिया के कई खिलाड़ी आईपीएल में चोटिल हो चुके हैं जिनमें एमएस धोनी से लेकर टीम के तेज गेंदबाज जसरप्रीत बुमराह भी शामिल हैं जो चोट की वजह से एतिहातन एक मैच मिस कर चुके हैं.
चोट का इतिहास रहा है जाधव का
वर्ल्ड कप में भारत का अभियान शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है. बीसीसीआई खिलाड़ियों की चोट को लेकर जोखिम लेने की स्थिति में बिलकुल भी नहीं है. केदार जाधव पिछले साल के आईपीएल में भी चोट की वजह से नहीं खेल सके थे. इसके बाद उन्होंने सितंबर में एशिया कप में वापसी की थी जिसके बाद वे फिर से चोटिल हो गए थे.
वर्ल्ड कप टीम में पड़ सकता है असर
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में केदार का नाम अहम है क्योंकि वे खास मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी हैं जो फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं और टीम में वे एमएस धोनी की भूमिका को मजबूत करने का काम करते हैं. इसके अलावा वे टीम में मिडिल ऑर्डर को मजबूती भी प्रदान करते हैं. यदि वे टीम से बाहर हुए तो टीम को अंबाती रायडू और ऋषभ पंत में से किसी एक खिलाड़ी को उनकी भरपाई के लिए बुलाना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: जब क्रिस गेल के नए लुक पर केएल ने पूछा सवाल, जानिए क्या मिला जवाब
30 मई को शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत का 25 मई को न्यूजीलैंड और उसके बाद 28 मई को बांग्लादेश से प्रैक्टिस मैच है. टीम का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से होना है.
(इनपुट एएनआई)