आईपीएल में पंजाब और चेन्नई के बीच हुए मुकाबले में पंजाब की जीत के बाद केएल राहुल ने क्रिस गेल का इंटरव्यू लिया जिसमें गेल अलग ही लुक में नजर आए.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 55वें मैच में पंजाब का चेन्नई के खिलाफ मैच पंजाब के लिए बहुत ही जरूरी मैच था. टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एमएस धोनी की टीम के खिलाफ बड़ी जीत की जरूरत थी जो कि आसान काम नहीं था. पंजाब की टीम को जीत तो मिली लेकिन वह जीत इतनी बड़ी नहीं थी और टीम प्लेऑफ में जाने से रह गई. मैच के बाद क्रिस गेल और केएल राहुल हलके (और बहुत खुश) मूड में बात करते दिखे.
पंजाब ने धोनी को नहीं खेलने दिए बड़े शॉट
इस मैच में पंजाब के लिए मुफीद यही होता कि वह बाद में बल्लेबाजी करे और तेजी से लक्ष्य हासिल करे. टॉस जीत कर कप्तान आर अश्विन ने यही किया. टीम ने धोनी सहित चेन्नई के बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा खुलने नहीं दिया जिससे धोनी की टीम 20 ओवर में 170 रन ही बना सकी. जबकि उसके 150 रन 17वें ओवर में पूरी हो गए थे. इस मैच में जीत के लिए पंजाब को मजबूत शुरुआत की जरूरत थी जो कि क्रस गेल और केएल राहुल ने दी.
यह भी पढ़ें: IPL 2019: हो गया प्लेऑफ का फैसला, जानिए किसका किससे कब होगा मुकाबला
इंटरव्यू में गेल का अलग ही लुक
मैच के बाद केएल राहुल ने क्रिस गेल का इंटरव्यू लिया जिसमें क्रिस गेल अलग ही अंदाज में नजर आ रहे थे. केएल ने पूछा, ‘हर कोई यह जानना चाहता है कि यह नया लुक क्या है?” इस पर गेल ने कहा, “यह आखिरी मैच था. इस लिए मैं हलके मूड में रहना चाहता था जिससे कि मैरा शेर बाहर आ जाए. लेकिन आज तो केएल ही शेर निकले.”
Gayle to Rahul: 'You're one of my best opening partners'
Amassing a combined 1083 #VIVOIPL runs in 2019, @klrahul11 talks to @henrygayle about his new look and their camaraderie while opening the batting for @lionsdenkxip! By @tanmoym. #KXIPvCSK
WATCH - https://t.co/G3uglnmikp pic.twitter.com/kLd9gkq5y1
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2019
पॉवर प्ले में केएल का तूफान
171 रनों का पीछा करते हुए पहले ओवर में छह रन बटोरने के बाद केएल राहुल ने अपने हाथ खोले और दूसरे ओवर के अंत तक स्कोर 24 रन कर दिया और केएल राहुल ने तेज बल्लेबाजी की और केवल 19 गेदों पर हाफ सेंचुरी लगा डाली. पहले पॉवर प्ले तक टीम का स्कोर 68 रन था. गेल ने तब के 13 गेंदों में केवल 6 रन बनाए थे. इसमें केएल राहुल ने इस सीजन में पॉवर प्ले में सबसे ज्यादा रन (55) बनाने का रिकॉर्ड बनाया. 9वें ओवर में केएल ने गेल के साथ टीम का स्कोर 100 रन किया.
यह भी पढ़ें: VIDEO: क्विंटन डि कॉक ने खोला राज, किस वजह आंद्रे रसेल हो सकते हैं उनसे नाराज
मजबूत नींव दे गए केएल
11वें ओवर में हरभजन सिंह ने केएल (36 गेंदों पर 71 रन) और गेल (28 गेंदों पर 28 रन) की साझेदारी तोड़ कर दोनों ही को एक के बाद एक आउट कर पंजाब के रनों की रफ्तार पर लगाम लगा दी. यहां से निकोलस पूरन (36) ने भी तेजी से रन बनाए और मैच चेन्नई की ओर जाने से रोक दिया. अंतत: पंजाब 18वें ओवर में छह विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रहा.