नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड अगले महीने इंग्लैंड में World Test Championship के फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगे. 18 से 22 जून के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केएल राहुल टेस्ट टीम में शामिल


इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल टेस्ट टीम में शामिल हैं, बता दें कि आईपीएल के दौरान केएल राहुल के एपेंडिसाइटिस की परेशानी आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करना पड़ा था. अब केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे या नहीं, इसको लेकर BCCI ने बड़ा अपडेट दिया है.


सर्जरी के बाद फिट हैं राहुल 


रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल के 19 मई को मुंबई में टीम इंडिया के बायो-बबल में शामिल होने की संभावना है, क्योंकि एपेंडिसाइटिस सर्जरी को पूरी तरह से ठीक होने में 15 दिन लगते हैं और 3 मई को उनकी सर्जरी हुई थी, जिसे 12 दिन पहले ही हो चुके हैं. फैंस के लिए यह अच्छी खबर है कि केएल राहुल अपनी चोट से उबर रहे हैं और भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड को रवाना होंगे.


राहुल मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेंगे


केएल राहुल चेन्नई से मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेंगे, जहां उनका साथ मयंक अग्रवाल देंगे. फैंस के लिए यह अच्छी खबर है कि केएल राहुल अपनी चोट से उबर रहे हैं और भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड को रवाना होंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथम्पटन के द रोस बाउल क्रिकेट स्टेडियम में 18 से 22 जून के बीच खेला जाना है. इसके बाद भारतीय टीम 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी.


टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो. शमी, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के निर्भर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर, फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर).