IPL 2023: धड़कनें रोकने वाले मैच में गुजरात के जबड़े से रिंकू ने छीन ली जीत, राशिद की हैट्रिक भी बेकार
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को पहला मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा. बेहद ही कांटे की रही इस टक्कर में बाजी मारी कोलकाता नाइटराइडर्स ने.
GT vs KKR, Match Highlights: आईपीएल 2023 के 13वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच टक्कर हुई. राशिद खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिंकू सिंह के दम पर मैच की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर ली. कोलकाता ने 7 विकेट खोकर 207 रन बनाए.
स्टेडियम में दिखा रिंकू शो
कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत के हीरो रहे रिंकू सिंह. आखिरी ओवर तक मैच गुजरात टाइटंस के कब्जे में था लेकिन रिंकू सिंह के ताबड़तोड़ छक्कों ने टीम को जीत दिला दी. रिंकू ने आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाए. उन्होंने 21 गेंदों में 48 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी कोलकाता के लिए अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 40 गेंदों में 83 रन बनाए उनकी इस पारी में 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
राशिद खान की हैट्रिक गई बेकार
गुजरात टाइटंस के धुरंधर स्पिनर राशिद खान की हैट्रिक भी टीम को जीत न दिला सकी. राशिद ने आईपीएल के 16वें सीजन की पहली हैट्रिक अपने नाम कर ली. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में रविवार को यह कीर्तिमान हासिल किया. राशिद ने पारी के 17वें ओवर की शुरुआती तीनों गेंदों पर विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पहली गेंद पर आंद्रे रसेल, दूसरी पर सुनील नरेन और तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को पवेलियन की राह दिखाई. इसके अलावा गुजरात की तरफ से अलजारी जोसेफ ने 2 विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी और जोशुआ लिटिल को 1-1 विकेट मिला.
शंकर-सुदर्शन ने लगाई फिफ्टी
IPL 2023 के 13वें मैच में गुजरात के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. गुजरात के बल्लेबाजों ने कोलकाता के सामने 203 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. कोलकाता के गेंदबाज मात्र 4 विकेट लेने में कामयाब रहे. गुजरात की तरफ से विजय शंकर ने बल्ले से ताबड़तोड़ रन बनाए. उन्होंने 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हुए नाबाद 63(24 गेंद) रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे. इसके अलावा युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन(53) ने भी फिफ्टी जड़ी. ओपनर शुभमन गिल ने भी 39 रन बनाए. कोलकाता के लिए सारे विकेट स्पिन गेंदबाजों ने ही लिए. सबसे ज्यादा विकेट सुनील नारायण(3) के नाम रहे जबकि सुयश शर्मा को 1 विकेट मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|