कोलकाता: कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के प्रदर्शन ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को निराश कर दिया था लेकिन टीम के मुख्य मेंटोर डेविड हसी (David Hussey) को लगता है कि भारतीय स्पिनर इस सीजन में अपने खेल के टॉप पर हैं और वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर को 2019 में 9 मैचों में महज 4 विकेट मिले थे और फिर उन्हें मौका नहीं दिया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हसी ने पीटीआई से कहा कि कुलदीप को 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो रहे आगामी 13वें चरण में आत्मविश्वास को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी. आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, ‘मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि पिछले 8-9 दिन के ट्रेनिंग शिविर के बाद वह अपने खेल के शीर्ष पर है. वो अच्छी फील्डिंग कर रहे हैं, वो अच्छी तरह दौड़ रहे हैं, वो मैदान को अच्छी तरह कवर कर रहे हैं. वो अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहे हैं और गेंद को काफी घुमा भी रहे हैं.’


कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा था कि कुलदीप को खराब फार्म के कारण टीम से हटाया गया था क्योंकि टीम उन्हें ब्रेक देना चाहती थी ताकि वह तरोताजा होकर वापसी करें.हसी ने कहा, ‘‘कुलदीप बहुत ही आत्मविश्वासी है. वह जानता है कि वह गेंद से क्या कर सकता है और क्या नहीं, वह गेंद को दोनों तरीकों से स्पिन करता है। वह खेल को शानदार तरीके से पढ़ता है.'



उन्होंने ये भी कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उसे पूरे टूर्नामेंट के दौरान आत्मविश्वास संबंधित कोई परेशानी आएगी. मुझे लगता है कि वह कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला गेंदबाज रहेगा.’ कोलकाता नाइटराइडर्स का पहला मैच 23 सितंबर को अबु धाबी में मुंबई इंडियंस से होगा.
(इनपुट-भाषा)