IPL 2022: लखनऊ के लिए अपना ही ये खिलाड़ी बना सबसे बड़ा विलेन, तोड़ दिया खिताब जीतने का सपना
IPL 2022 के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही लखनऊ टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
RCB vs LSG: IPL 2022 के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक धमाकेदार मुकाबला हुआ. इस मैच में आरसीबी ने 14 रनों से जीत दर्ज की. इसी के साथ आरसीबी क्वालीफायर मैच में पहुंच चुकी है. लेकिन कांटे के इस मैच में लखनऊ की टीम भी जीत हासिल कर सकती थी. हालांकि लखनऊ की हार में एक खिलाड़ी बड़ा विलेन बनकर सामने आया.
इस खिलाड़ी की वजह से हारी लखनऊ
लखनऊ की हार में अगर किसी एक खिलाड़ी को सबसे बड़े विलेन के तौर पर देखा जाए तो वो और कोई नहीं उन्हीं की टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या रहे. क्रुणाल ने इस मैच में गेंद से तो रन दिए ही, इसके अलावा वो बल्ले से भी पूरी तरह फ्लॉप ही रहे. लखनऊ की गेंदबाजी के वक्त क्रुणाल ने 4 ओवर के कोटे में 39 रन दे दिए और सिर्फ एक विकेट लिया. क्रुणाल से उम्मीद की जा रही थी कि वो आरसीबी के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
पहली ही गेंद पर हो गए आउट
गेंद के अलावा क्रुणाल ने बल्ले से भी एकदम निराश किया. वो मैच के नाजुक पलों में बल्लेबाजी करने आए और पहली ही गेंद पर आउट हो गए. जिस वक्त क्रुणाल बल्लेबाजी करने आए उस वक्त लखनऊ को उनसे तेज तर्रार 20 रनों की जरूरत थी, लेकिन वो फिर निराश कर गए. लखनऊ की हार के बाद अब फैंस भी क्रुणाल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
आरसीबी की धमाकेदार जीत
लखनऊ सुपर लायंट्स को आरसीबी के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी ने ये मैच 14 रनों से अपने नाम किया. आरसीबी इस जीत के साथ क्वालीफायर 2 में पहुंच चुकी है जहां उनका सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. इस मैच के आखिरी 3 ओवरों में लखनऊ को 33 रनों की जरूरत थी, लेकिन आरसीबी ने ये मैच बेहतरीन बॉलिंग के चलते बचा लिया.