IPL 2023: RCB ने फिर बदला कप्तान, विराट कोहली की जगह इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
LSG vs RCB: आईपीएल (IPL) 2023 का 43वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में विराट कोहली कप्तनी नहीं कर रहे हैं.
LSG vs RCB IPL 2023 Match: आईपीएल (IPL) 2023 का 43वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं संभाल रहे हैं. पिछले 3 मैचों में विराट (Virat Kohli) को टीम की कमान सौंपी गई थी. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग 11 में एक घातक तेज गेंदबाज की एंट्री भी हुई है.
RCB की टीम ने फिर बदला कप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग 11 में कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की वापसी हो गई है. फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) पिछले कुछ मैचों में चोट के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी नहीं संभाल रहे थे. इन मैचों में वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे थे. वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) अब एक बार भी बतौर बल्लेबाज टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
लखनऊ सुपर जायंट्ल की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (WK), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.
ये भी पढ़ें