Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, Playing 11 : इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स और पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) मौजूदा सीजन के 17वें मैच में आमने-सामने हैं. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बुधवार को इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. इस बीच राजस्थान रॉयल्स टीम को एक बड़ा झटका लगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी के लिए बेहद खास है ये मैच


चार बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीता और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. यह मैच धोनी के लिए बेहद खास है क्योंकि वह 200वीं बार सीएसके टीम की कमान संभाल रहे हैं. सीएसके टीम में भी बदलाव हुए. धोनी ने बताया कि ड्वेन प्रिटोरियस और मिचेल सैंटनर की जगह महेश तीक्षणा और मोईन अली को शामिल किया गया है.


सैमसन ने दी जानकारी


राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस हारने के बाद एक बड़ी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टीम के अनुभवी पेसर ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने कहा, 'चेपॉक आना और यहां खेलना हमेशा अच्छा अनुभव रहा है. एक छोटी सी चोट के कारण बोल्ट इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इसी के कारण टीम में कुछ बदलाव हैं.' बोल्ट ने राजस्थान के लिए पिछले तीनों मैच खेले और करीब 7 के इकॉनमी रेट से 5 विकेट झटके.


पहले फील्डिंग करना चाहते थे 


सैमसन ने साथ ही कहा कि उनकी टीम मुकाबले में पहले फील्डिंग करना चाहती थी. हालांकि धोनी ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दे दिया. सैमसन ने कहा, 'हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते. सीजन में हमने अच्छी शुरुआत की है लेकिन हमें लय बरकरार रखने की जरूरत है. हम काफी वक्त बाद चेपॉक में खेल रहे हैं. हमारे पास अनुभव है और ऐसा करने के लिए युवा हैं.'


राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग-11): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल


चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग-11): डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सिसांडा मगाला, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे और आकाश सिंह.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|