अबुधाबी: मुंबई इंडियंस के कोच माहेला जयवर्धने के लिये शनिवार से यहां शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान ऑलराउंडर के कार्यभार पर करीबी नजर रखेंगे और उनका इरादा कुछ नए फिनिशर तैयार करने का है. मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ओपनिंग मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगा जो कि पिछले एक साल में हार्दिक का पहला मैच होगा. उन्हें पिछले साल पीठ दर्द के कारण आपरेशन कराना पड़ा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- IPL 2020: UAE की गर्मी में खिलाड़ियों को स्विमिंग पूल का सहारा, देखें PHOTOS


जयवर्धने ने गुरुवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हार्दिक चोट से वापसी कर रहा है इसलिए हमें उस पर निगरानी रखनी होगी हालांकि वह नेट्स पर बहुत अच्छा दिख रहा है. दोनों पंड्या बंधुओं ने पिछले 3-4 सालों में मुंबई की तरफ से अहम भूमिका निभाई है.’ श्रीलंका के पूर्व कप्तान को पूछा गया था कि क्या हार्दिक को फिर से फिनिशर की भूमिका सौंपी जाएगी.


उन्होंने कहा, ‘हम पूर्व में हार्दिक का अलग अलग भूमिकाओं में उपयोग करते रहे हैं और हम इस पर गौर करेंगे. हमारे पास कुछ अन्य खिलाड़ी भी हैं जो यह भूमिका निभा सकते हैं, इसलिए जब भी मौका होगा तब हम किसी को मैच के आखिर तक बने रहने के लिए कह सकते हैं.’ आस्ट्रेलिया के क्रिस लिन के रूप में मुंबई के पास सलामी बल्लेबाज का विकल्प है लेकिन जयवर्धने ने स्पष्ट किया कि रोहित शर्मा–क्विंटन डिकाक की सलामी जोड़ी के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाएगी.’



उन्होंने कहा, ‘विकल्प होना अच्छा रहता है. क्रिस लिन का जुड़ना बहुत अच्छा है लेकिन हमारे पास रोहित और क्विंटन की जोड़ी है और पिछले सीजन में भी उन्होंने एक दूसरे का बहुत अच्छा साथ दिया था. हम इस जोड़ी के साथ ही बने रहेंगे. लिन की मौजूदगी से हमारे पास विकल्प रहेगा.’
(इनपुट-भाषा)