दुबई: आईपीएल 2020 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से रौंद कर इस सीजन फाइनल में जगह बना ली है. आईपीएल इतिहास में यह छठी बार है, जब एम आई की टीम खिताबी मुकाबला खेलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि मुंबई की ओर से मिले 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली 20 ओवर में 143-8 रन बनाकर मैच को हार बैठी. मुंबई की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने घातक बॉलिंग करते हुए 4-14 विकेट झटके. वहीं बल्लेबाजी में एम आई की तरफ से ईशान किशन ने नाबाद 55 और सूर्यकुमार यादव ने 51 रनों की धमाकेदारी पारियां खेलीं. 


जसप्रीत बुमराह बने मैन ऑफ द मैच


दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खतरनाक बॉलिंग करते हुए मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4-14 विकेट झटक कर अपने टीम को इस साल फाइनल का टिकट दिलाया है. आईपीएल में बुमराह का यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.


छठी बार फाइनल में मुंबई इंडियंस


पहले क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से एकतरफा तरीके से हराकर आईपीएल 13 के फाइनल में जगह बनाई है. बता दें कि ऐसा छठी बार हुआ है, जब मुंबई की पलटन फाइनल में पहुंची है.



स्टोइनिस की कमाल की पारी समाप्त


दिल्ली की आखिरी उम्मीद मार्कस स्टोइनिस इस मैच में 65 रन बनाकर बुमराह का तीसरा शिकार बने.


स्टोइनिस ने पूरा किया अर्धशतक


दिल्ली के लिए संकटमोचन बने मार्कस स्टोइनिस ने शानदार तरीके से इस मैच में अपने आईपीएल की चौथी और इस सीजन की तीसरी फिफ्टी पूरी की.


नहीं चला पंत का बल्ला


बड़े लक्ष्य के दबाव में दिल्ली की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई है और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी 3 रन पर चलते बने.


कप्तान अय्यर भी चलते बने


दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर भी मुंबई के जसप्रीत बुमराह के सामने बेबस नजर आए और 12 रन बनाकर कैच आउट हुए.


दिल्ली के 3 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट


दिल्ली की शुरुआत बेह शर्मनाक रही है और टीम ने बिना किसी स्कोर के शिखर धवन के रूप में अपना तीसरा विकेट शून्य पर गंवाया.


रहाणे भी शून्य पर आउट


पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाले अजिंक्य रहाणे मुंबई के खिलाफ बिना खाता खोले बोल्ट का दूसरा शिकार बने.


शॉ का फ्लॉप शो जारी


लगातार खराब फॉर्म को जारी रखते हुए पृथ्वी शॉ इस मैच में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर शून्य पर आउट हुए.


दिल्ली की पारी की हुई शुरुआत 


मुंबई की तरफ से मिले 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की पारी की शुरुआत हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.


मुंबई ने बनाया विशाल स्कोर


इस सीजन के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस ने कमाल का खेल दिखाते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 20 ओवरों में 200-5 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. 


हार्दिक ने खेली विस्फोटक पारी


किशन का शानदार साथ निभाते हुए हार्दिक पांड्या ने इस मैच में मजह 14 बॉलों में 5 छक्कों की सहायता से नाबाद 37 रनों विस्फोटक पारी खेली.


मुंबई ने बनाया विशाल स्कोर


इस सीजन के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस ने कमाल का खेल दिखाते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 20 ओवरों में 200-5 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. 


ईशान ने ठोंका नाबाद पचासा


मुंबई की टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने वाले ईशान किशन ने इस मैच अपने आईपीएल करियर का 7वां और सीजन का चौथा अर्धशतक पारी की आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर पूरा किया.


सस्ते में निपटे क्रुणाल पांड्या


मुंबई के क्रुणाल पांड्या 13 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर लपके गए.


पोलार्ड बने अश्विन के तीसरे शिकार 


अच्छी शुरुआत के बाद मुंबई की पारी लड़खड़ा गई है और कीरोन पोलार्ड शून्य पर रविचंद्रन अश्विन का तीसरा शिकार बने.


सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी समाप्त


38 बॉल में 51 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव आउट हुए.


डीकॉक की उम्दा पारी खत्म


क्विंटन डीकॉक की 40 रनों की शानदार पारी को अश्विन ने कैच आउट कराकर खत्म किया.


पावरप्ले में मुंबई की धमाकेदार शुरुआत


पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद मुंबई की टीम ने पावरप्ले में धमाकेदार खेल दिखाते हुए पहले 6 ओवर में 63-1 रनों का स्कोर बनाया.


शून्य पर आउट रोहित 


मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर बिना खाता खोले आउट हुए.


पहले ओवर में डीकॉक ने दिखाया दम


एम आई के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते ही दिल्ली के डेनियल सैम पर तीन चौके जड़े.


मुंबई की पारी का हुआ आगाज


टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.


दोनों टीमें इस प्रकार हैं-


मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Team): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और नाथन कुल्टर नाइल.


दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Team): श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा और एनरिच नोरत्जे.