IPL 2023: सूर्यकुमार ने वानखेड़े में मचाया बवाल, MI ने 17वें ओवर में ही चेज किया 200 रन का टारगेट
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 54वें मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत हुई. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस बेहद रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 6 विकेट से मात दे दी.
MI vs RCB, Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मंगलवार(9 मई) को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी की 6 विकेट से पटखनी दे दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने 21 गेंदें शेष रहते टीम को जीत दिला दी. मुंबई ने 4 विकेट पर 200 रन बनाए. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की यह छठी जीत है और टीम इस जीत के साथ ही अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
वानखेड़े में आई सूर्या नाम की आंधी
मुंबई इंडियंस की इस बड़ी जीत में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली. सूर्या ने लगभग मैच जिता ही दिया था, लेकिन वह कुछ रन पहले ही 83 रनों के अपने निजी स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने 35 गेंदों की अपनी इस पारी में 7 चौके और 6 छक्के ठोके. इनके अलावा नेहल वढेरा ने भी कमाल की बल्लेबाजी की. नेहल नाबाद 52 रनों की पारी खेलकर लौटे. ओपनिंग करने आए ईशान किशन ने भी मुंबई को तेज शुरुआत दिलाई. हालांकि, वह 42 रनों पर आउट हो गए. उन्होंने अपनी 21 गेंदों की पारी में 4 छक्के और 4 चौके जड़े. कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर सस्ते में पवैलियन लौटे. उन्होंने मात्र 7 रन बनाए.
फाफ-मैक्सवेल ने फिर दिखाया अच्छा खेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक बार फिर कप्तान फाफ डु प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने अच्छी पारियां खेलीं. मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनकी इस पारी में 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इसके अलावा फाफ डु प्लेसी ने भी 65 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों में 30 रन बनाए. केदार जाधव और वानिन्दु हसरंगा ने नाबाद 12-12 रन बनाए. कोहली 1 रन के स्कोर पर पवैलियन लौटे.
गेंदबाजों की हुई जमकर धुनाई
इस मैच में गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 53 रन हसरंगा ने दिए. हालांकि, उन्होंने 2 विकेट भी लिए. इनके अलावा हर्षल पटेल ने 3.3 ओवर में बिना विकेट लिए 41 रन दिए. विजयकुमार वैशाख ने 3 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी(3 ओवर, 31 रन) और जोश हेजलवुड(3 ओवर, 32 रन) को कोई विकेट नहीं मिला. मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट जेसन बेहरेनडोर्फ ने लिए. उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए. इनके अलावा कैमरून ग्रीन(2 ओवर, 15 रन), क्रिस जॉर्डन(4 ओवर, 48 रन) और कुमार कार्तिकेय(4 ओवर, 35 रन) को 1-1 विकेट मिला. पीयूष चावला(4 ओवर, 41 रन) और आकाश मधवाल(2 ओवर, 23 रन) को कोई विकेट नहीं मिला.