शारजाह: आईपीएल 2020 के 56वें और आखिरी लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से रौंद कर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है. इस जीत से साथ हैदराबाद इस सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी है. ऐसे में अब हैदाराबाद की टीम को इस सीजन का एलमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 6 नवंबर को खेलना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले मुंबई इंडियंस की ओर से मिले 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 17.1 ओवर में 151-0 रनों का स्कोर अहम जीत अपने नाम की है. हैदराबाद के जीते के हीरो सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 85* और ऋद्धिमान साहा ने नाबाद 58* रनों की मैच जिताऊ पारियां खेलीं. इसके अलावा हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने घातक बॉलिंग के दम पर मुंबई के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. 


शाहबाज नदीम बने मैन ऑफ द मैच 


इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के फिरकी गेंदबाज शाहबाज नदीम ने मुंबई इंडियंस के सामने 4 ओवर में 2-19 विकेट झटके. अपने कमाल के खेल के लिए नदीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया.



प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी सनराइजर्स हैदराबाद 


मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहद अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ सनराइजर्स प्लेऑफ में पहुंच गई है. 



ऋद्धिमान साहा ने जड़ा सुपर पचासा


शानदार फॉर्म में चल रहे ऋद्धिमान साहा ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल 2020 का दूसरा अर्धशतक पूरा किया. 


वार्नर ने लगाई शानदार फिफ्टी


हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 32 बॉल में इस सीजन का 4 चौथा अर्धशतक जड़ा है.


सनराइजर्स का आतिशी आगाज


सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर्स ने मुंबई के गेंदबाजों पर धावा बोलते हुए अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई है.


हैदराबाद की पारी की हुई शुरूआत


150 रनों का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.


मुंबई ने बनाया सम्मानजनक स्कोर


सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ाई. जिसके तहत एम आई 20 ओवर में 149-8 रनों का सम्मानजनक स्कोर ही बना सकी.


पोलार्ड की पावरफुल पारी का हुआ अंत


कीरोन पोलार्ड ने इस मैच में 25 बॉल में 41 रनों धमाकेदार पारी खेली. अंत वह जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हुए.


पोलार्ड ने लगाई छक्कों की हैट्रिक


कीरोन पोलार्ड ने पारी के 19वें ओवर में टी नटराजन पर छक्कों की हैट्रिक लगाई.


किशन की कमाल की पारी समाप्त


33 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद ईशान किशन संदीप शर्मा का तीसरा शिकार बने.


किशन को मिला जीवनदान


हैदराबाद के राशिद खान ने अपनी ही गेंद पर ईशान किशन का 19 रनों पर आसान सा कैच टपका दिया है.


सस्ते में निपटे तिवारी


सौरभ तिवारी इस मैच में हैदराबाद के सामने महज 1 रन पर राशिद खान की बॉल पर कैच आउट हुए.


क्रुणाल शून्य पर हुए आउट


मुंबई के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या बिना खाता खोले नदीम का दूसरा शिकार बने.


यादव की अच्छी पारी खत्म


एमआई के सूर्यकुमार यादव इस मैच में 36 रन बनाकर शहबाज नदीम की गेंद पर स्टंप आउट हुए.


डीकॉक हुए बोल्ड


मुंबई के ओपवर क्विंटव डीकॉक संदीप शर्मा पर 2 छक्के जड़ने के बाद 25 रन पर क्लीन बोल्ड हुए.


रोहित की वापसी नहीं रही अच्छी


चोट के बाद वापसी कर रहे मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा कोई कमाल न दिखा सके और मजह 4 रन बनाकर आउट हुए.


मुंबई की पारी का हुआ आगाज


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.


दोनों टीमें इस प्रकार हैं- 


मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Team): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर,धवल कुलकर्णी, नाथन कुल्टर नाइल और जेम्स पैटिंसन.


सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad Team): डेविड वार्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, राशिद खान, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम और टी नटराजन.