IPL 2023: पंजाब की जीत में आड़े आ गए थे हेटमायर, आखिरी पलों में टूटी राजस्थान की उम्मीद
RR vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने आईपीएल-2023 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. गुवाहाटी में बुधवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 4 विकेट पर 197 रन का बड़ा स्कोर बनाया. कप्तान शिखर धवन ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद पेसर नाथन एलिस ने गेंद से कोहराम मचाया जिससे राजस्थान टीम 7 विकेट पर 192 रन ही बना पाई.
Rajasthan Royals vs Punjab Kings Match HighlIghts: धुरंधर ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स ने आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. उसने बुधवार को गुवाहाटी में खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से मात दी. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 4 विकेट पर 197 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद राजस्थान टीम 7 विकेट पर 192 रन ही बना सकी.
धवन और प्रभसिमरन का बल्ले से धमाल
कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतकों की मदद से पंजाब किंग्स ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 4 विकेट पर 197 रन बनाए. धवन ने 56 गेंद में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन की पारी खेले. उन्होंने प्रभसिमरन सिंह के साथ 90 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की. प्रभसिमरन ने 34 गेंद में 60 रन बनाए. उनकी पारी में 7 चौके और 3 छक्के जड़े. विकेटकीपर जीतेश शर्मा ने 27 रन बनाए. धवन ने जीतेश के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी भी की.
हेटमायर ने बढ़ाई धड़कनें, नाथन एलिस का 'चौका'
198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने अपने 6 विकेट 124 रन तक गंवा दिए थे. इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने 18 गेंदों पर 36 रन बनाकर उसके लिए जीत की उम्मीदें बढ़ा दी थीं. हेटमायर पारी के अंतिम ओवर की तीसरी गेंद रन पर रन आउट हो गए. उन्होंने एक चौका और 3 छक्के जड़े. कप्तान संजू सैमसन ने 25 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए. ध्रुव जुरेल 15 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 32 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे. पंजाब के पेसर नाथन एलिस ने 30 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं, अर्शदीप सिंह महंगे साबित हुए और उन्होंने 47 रन देकर 2 विकेट लिए.
गुवाहाटी में पहली बार आईपीएल मैच
इससे पहले रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद पूर्वोत्तर में हो रहे इस पहले आईपीएल मैच में प्रभसिमरन ने पंजाब की टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. प्रभसिमरन ने अश्विन पर लगातार 2 चौकों से पांचवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. वह हालांकि 44 रन के स्कोर पर जेसन होल्डर की गेंद पर भाग्यशाली रहे जब एक्सट्रा कवर पर देवदत्त पडिक्कल ने उनका कैच टपका दिया. पंजाब ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 63 रन बनाए. प्रभसिमरन ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर दो रन के साथ सिर्फ 28 गेंद में पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया.
धवन के शॉट से भानुका रिटायर्ड हर्ट
पंजाब टीम को उस समय झटका लगा, जब भानुका राजपक्षे सिर्फ एक रन बनाने के बाद धवन के शॉट पर गेंद दाएं हाथ में लगने से रिटायर्ड हर्ट हो गए. जीतेश ने चहल पर 2 चौकों के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. इसी ओवर में धवन ने भी गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया. धवन ने चहल पर लगातार दो चौकों के साथ 36 गेंद में 48वां आईपीएल अर्धशतक बनाया. उनके नाम पर आईपीएल में 50 रन से अधिक के 50 स्कोर हो गए. वह डेविड वॉर्नर और विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं. राजस्थान के जेसन होल्डर ने 29 रन पर 2 विकेट लिए जबकि अश्विन और चहल को 1-1 विकेट मिला.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे