Ravi Shastri Video Viral: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबजी करते हुए गुजरात को 179 रनों का बड़ा लक्ष्य दे दिया. चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. इस मैच में टॉस के दौरान रवि शास्त्री ने एक ऐसी हरकरत कर दी कि उनकी इस हरकत को देखकर कप्तान भी हंसने लगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस के दौरान हुआ वाकया 


चेन्नई और गुजरात के बीच टॉस के दौरान बतौर प्रेजेंटर रवि शास्त्री मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर कप्तान हार्दिक पांड्या हंसने लगे. दरअसल, रवि शास्त्री ने गुजरात टाइटंस की जगह गुजरात जाएंट्स का नाम ले लिया जिसके बाद हार्दिक पांड्या हंसने लगे. शास्त्री ने गुजरात टाइटंस के बजाए हार्दिक की टीम को गुजरात जायंट्स कह दिया. गुजरात जाएंट्स हाल ही में खेली गई विमेंस प्रीमियर लीग की महिला टीम का नाम है. 



चेन्नई ने गुजरात को दिया बड़ा लक्ष्य 


टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को 178 रनों पर रोका. चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान चौके कम छक्के ज्यादा लगाए गायकवाड़ ने 9 बड़े-बड़े छक्के लगाए जबकि उनके बल्ले से सिर्फ 4 चौके ही निकले. गुजरात के गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और राशिद खान ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


चेन्नई की प्लेइंग-11 : डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हैंगरगेकर.


गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-11 : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे