नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का लीग मुकाबले अब खत्म हो गए हैं, इसके साथ ही ऐसे कई टैलेंटेड क्रिकेटर्स का नाम सामने आया है जो फ्यूचर में टीम इंडिया में एंट्री कर सकते हैं. दिल्ली (DC) और आरसीबी (RCB) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में एक अंजान से नजर आने वाले खिलाड़ी ने धमाल मचा दिया.


केएस भरत ने लूट ली महफिल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी (RCB) के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) ने महफिल लूट ली. उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 150.00 के स्ट्राइक रेट से शानदार 78 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जड़े.
 



 


सिक्स लगाकर RCB को दिलाई जीत


केएस भरत (KS Bharat) ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 111 रन की शतकीय पारी खेली और आरसीबी (RCB) को रोमांचक मुकाबले में जीत दिला दी. बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ आखिरी गेंद में जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी, भरत ने आवेश खान (Avesh Khan) की आखिरी गेंद पर शानदार सिक्स लगाकर मैच को पलट दिया.


 




पंत-किशन का काट देंगे पत्ता!


इस बात में कोई शक नहीं है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ईशान किशन (Ishan Kishan) बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, लेकिन केएस भरत (KS Bharat) एक ऐसा यंग प्लेयर हैं जो फ्यूचर में टीम इंडिया (Team India) से इनकी छुट्टी कर सकता है और विराट कोहली (Virat Kohli) का भरोसा भी भरत जीत चुके हैं.