RCB vs CSK IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस के समय अपने फैंस को एक बुरी खबर भी दी. सीएसके की टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी चोट के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं बन सका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CSK की टीम को लगा बड़ा झटका 


चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में एक कैच लेने के दौरान हाथ में चोट लगा बैठे थे. इस मुकाबले में वह केवल दो ही ओवर फेंक सके थे. सिसांडा मगाला चोट के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे मैच का भी हिस्सा नहीं बन सके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक वह अब कम से कम दो हफ्तों के लिए CSK की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन सकेंगे.


काइल जैमीसन की जगह मिला मौका 


चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला को (IPL) 2023 सीजन में न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जैमीसन की जगह अपनी टीम में शामिल किया है. सिसांडा मगाला बड़े ही खतरनाक तेज गेंदबाज हैं और वह बेहद कातिलाना तेज गेंदबाजी करते हैं. सिसांडा मगाला अभी तक के अपने करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 7 वनडे और 6 टी20 मैच खेल चुके हैं. हालांकि, उनके पास 131 टी20 मैचों का अनुभव है. इनमें उनके नाम कुल 140 विकेट दर्ज है.


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|