Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में आज (2 अप्रैल) दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. ये मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाना है. आइए जानते हैं इस मैच के दौरान मौसम का क्या हाल रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसा रहेगा चिन्नास्वामी का मौसम?


पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच ये मैच शाम 7:30 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के दौरान बेंगलुरू का मौसम सामान्य रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक आज बेंगलुरू का तापमान 20 से 33 डीग्री के बीच रहने की उम्मीद है. वहीं, बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. ऐसे में क्रिकेट फैंस को इन दोनों टीमों के एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होगी.


मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी 


मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)  के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिनमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 13 और मुंबई ने 17 मैच जीते हैं. वहीं पिछले 5 मुकाबलों की बात की जाए तो इन मैचों में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. वह इन 5 मैचों में से एक में ही जीत दर्ज कर सकी है. वहीं,  एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. ऐसे में फैंस के एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. 


IPL 2023 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 


फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कॉल, डेविड विली, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल. 


IPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम:


रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड, मोहम्मद अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन, झाए रिचर्डसन, पीयूष चावला, डुआन जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे