RCB vs MI Match Highlights, IPL 2023 : अपने पहले खिताब की तलाश में लगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में जीत से आगाज किया. उसने सीजन के अपने पहले मैच में रविवार को रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया. जीत के हीरो धुरंधर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद 82 रन बनाए. उन्होंने कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ 148 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की और जीत का रास्ता बना दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11वीं बार पहला मैच हारी मुंबई टीम


मुंबई इंडियंस ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए. टीम के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए और नाबाद लौटे. तिलक ने 46 गेंदों का सामना किया और अपनी नाबाद पारी में 9 चौके, 4 छक्के जड़े. इसके बाद विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत आरसीबी ने लक्ष्य 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. दिलचस्प है कि मुंबई टीम ने लगातार 11वीं बार सीजन में हार से अपनी शुरुआत की.


विराट और फाफ के सामने नहीं टिका कोई भी गेंदबाज


धाकड़ बल्लेबाज विराट ने 49 गेंदों पर 82 रन की अपनी नाबाद पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 43 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के जड़े. उन्होंने 73 रन का योगदान दिया. दोनों ने मिलकर 148 रन की साझेदारी की, जिसे अरशद खान ने पारी के 15वें ओवर की 5वीं गेंद पर तोड़ा. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने 3 गेंदों में से 2 पर छक्के जड़े और 12 रन बनाकर नाबाद लौटे. विराट ने अरशद की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा.


तिलक वर्मा ने अकेले संभाला मोर्चा


मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने अकेले दम पर मोर्चा संभाला. तिलक ने छठे ओवर में तब क्रीज पर कदम रखा जब मुंबई का स्कोर 3 विकेट पर 20 रन था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने नेहल वढेरा (13 गेंदों पर 21 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 रन और अरशद खान (9 गेंदों पर नाबाद 15 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 17 गेंदों पर 48 रन की अटूट साझेदारी भी की. आरसीबी के लिए कर्ण शर्मा ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए. उनके अलावा पेसर सिराज, रीस टॉपली, आकाश दीप, हर्षल पटेल और ब्रैसवेल ने 1-1 विकेट लिया. मुंबई टीम पावरप्ले में केवल 29 रन बना पाई और 3 विकेट गंवाए. अरशद और वर्मा ने हर्षल पटेल की पारी के आखिरी ओवर में एक-एक छक्का लगाकर 22 रन जोड़े.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे