Virat Kohli-Sourav Ganguly Relation: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम में आईपीएल-2023 के मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स पर 23 रनों से जीत दर्ज की. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस बीच एक अजीब ही नजारा देखने को मिला. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बीच रिश्तों की दरार साफ तौर पर दिख गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं मिलाया विराट और गांगुली ने हाथ


बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को हाई वोल्टेज आईपीएल मैच हुआ. इस मुकाबले में आरसीबी ने जीत दर्ज की और दिल्ली कैपिटल्स को सीजन में लगातार 5वीं हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक सौरव गांगुली ने हाथ नहीं मिलाया. वीडियो वायरल हुआ तो जैसे तहलका मच गया. 


क्रिकेट जगत में भूचाल


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स पर आरसीबी की जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने ओपनिंग करते हुए 34 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की बदौलत 50 रन बनाए. वह अपनी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे. इससे पहले आरसीबी को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बैक-टू-बैक मैचों में हार मिली थी. जैसे ही मैच के बाद खिलाड़ियों ने आपस में हाथ मिलाए, तब विराट और गांगुली के बीच रिश्तों में खटास सी दिखी. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


 



लाइन तोड़कर आगे बढ़ गए गांगुली


आरसीबी और दिल्ली के बीच मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने खेल-भावना दिखाने के लिए आपस में हाथ मिलाया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कोहली और गांगुली ने हाथ नहीं मिलाया. कोहली दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ बातचीत में शामिल हो गए थे. तभी गांगुली अन्य खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए लाइन में आगे बढ़ गए. इसे लेकर तमाम तरह के कमेंट्स किए जा रहे हैं. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|