IPL 2023: रोहित शर्मा को लेकर खड़ा हुआ नया विवाद, अंपायर के इस फैसले से क्रिकेट जगत में मचा कोहराम!
IPL 2023: आईपीएल 2023 में रविवार(30 अप्रैल) को हुए दिन के दूसरे मैच में रिकॉर्ड पांच की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया. अब इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है.
Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा सीजन की अपनी चौथी जीत दर्ज की. मुंबई के लिए जीत के हीरो रहे टिम डेविड, जिन्होंने 14 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. इन्होंने आखिरी ओवर डालने आए तेज गेंदबाज जेसन होल्डर के ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर छक्के जड़कर जीत दिलाई. अब इस मैच में रोहित शर्मा के आउट दिए जाने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है.
रोहित को लेकर खड़ा हुआ विवाद
राजस्थान रॉयल्स से मिले 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को शुरुआत में भी रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा. इस मैच में रोहित 5 गेंद खेलकर 3 रन पर आउट हो गए. उनके आउट होने पर ही विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, संदीप शर्मा की गेंद पर रोहित शर्मा क्लीन बोल्ड हो गए, लेकिन जब स्लो मोशन में देखा गया तो विकेटकीपर संजू सैमसन के ग्लव्स भी स्टंप्स के बिलकुल नजदीक थे. ऐसे में अंपायर ने कई फ्रेम में देखने के बाद रोहित को आउट करार दे दिया.
फैंस कर रहे जमकर ट्रोल
रोहित शर्मा को आउट दिए जाने पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. उनका मानना है कि बेल्स सैमसन के ग्लव्स से लगकर गिरी हैं, ना कि गेंद से लगकर. सोशल मीडिया पर संजू सैमसन और अंपायर को लेकर फैंस का जमकर गुस्सा फूट रहा है. कई यूजर्स का कहना है कि सैमसन को पता था रोहित नॉटआउट हैं लेकिन उन्होंने जानबूझ कर कुछ नहीं कहा. वहीं अंपायर को लेकर भी कहा जा रहा है कि अंपायर ने गलत फैसला सुनाया है.
मुंबई ने नामुमकिन को किया मुमकिन
टिम डेविड के 14 गेंद में 45 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने यशस्वी जायसवाल के शतक को बर्बाद करते हुए IPL के मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स पर छह विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. यशस्वी जायसवाल के पहले शतक की बदौलत राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 212 रन बनाए. जायसवाल ने 62 गेंदों में 16 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 124 रन की पारी खेली. जवाब में मुंबई ने तीन गेंद बाकी रहते चार विकेट खोकर 214 रन बनाए.