Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 2023 में पिछले कुछ मैचों में विराट कोहली की कप्तानी में खेली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच सोमवार(1 मई) को टक्कर है. लखनऊ की टीम 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है जबकि आरसीबी 8 अंकों के साथ छठे नंबर पर है. इस मैच से तुरंत पहले आरसीबी ने अपने स्क्वॉड में एक घातक बल्लेबाजी को शामिल कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरसीबी में शामिल हुआ ये घातक बल्लेबाज


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले से तुरंत पहले केदार जाधव को टीम में शामिल कर लिया है. आरसीबी ने इस खिलाड़ी को डेविड विली के रिप्लेसमेंट एक तौर पर बचे हुए आईपीएल सीजन के लिए टीम से जोड़ा है. बता दें कि विली ने इस सीजन में आरसीबी के लिए 4 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए थे. हालांकि, वह चोटिल होने के बाद पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए थे. 


IPL में अच्छा खासा अनुभव


2010 में आईपीएल में पदार्पण करने वाले जाधव ने अब तक 93 आईपीएल मैच खेले हैं और उनके नाम 1196 रन हैं. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज पहले भी 17 मैचों में आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर चुका है. इनको 1 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया गया था. बता दें कि जाधव ने अपना पिछला आईपीएल मैच नवंबर 2021 में खेला था. इसके बाद से वह आईपीएल में कोई भी मुकाबला नहीं खेले हैं.


हार का बदला लेने उतरेगी RCB


आईपीएल के मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच दूसरी बार टक्कर होगी. पहले मुकाबले में लखनऊ ने आरसीबी को 1 विकेट से हरा दिया था. इस हाई स्कोरिंग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को आखिरी गेंद पर जीत मिली थी. ऐसे में पिछले कुछ मैचों में विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही आरसीबी पिछली हार का बदला लेने उतरेगी.


1. IPL 2023: मुंबई इंडियंस को मिला पोलार्ड से खतरनाक क्रिकेटर, 14 गेंदों पर 45 रन ठोक दिलाई असंभव जीत
2. IPL 2023 के बाद संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये क्रिकेटर! सुनहरे मौकों को बुरी तरह कर रहा बर्बाद
3. Video: इस मिस्ट्री गर्ल ने अचानक बढ़ाया इंटरनेट का पारा, गब्बर के छक्के के बाद यूं लूट ली महफिल
4.  IPL 2023: जीता हुआ मैच हारने पर आग बबूला हुए राजस्थान के कप्तान, इस खिलाड़ी को अचानक बताया सबसे बड़ा विलेन
5.  IPL 2023: कभी गोलगप्पे बेचने को मजबूर था ये क्रिकेटर, अब IPL में शतक ठोककर पहनी ऑरेंज कैप
6. Video: बीच मैदान पर अचानक 'सुपरमैन' बना ये क्रिकेटर, हवा में उछलकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच
7. Team India: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का खत्म हुआ करियर! कप्तान रोहित भी नहीं पूछ रहे हाल
8. Team India: इस खिलाड़ी के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे! बीच सीजन में अचानक IPL टीम ने भी निकाला बाहर
9.  IPL 2023: टीम इंडिया के लिए जल्द डेब्यू करेगा ये घातक खिलाड़ी! दिग्गज की भविष्यवाणी से मची सनसनी
10.  Team India: रोहित शर्मा के बाद ये दिग्गज बनेगा भारत का नया ओपनर! थर-थर कांपेंगे गेंदबाज