जयपुर: सुरेश रैना की फिफ्टी और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के उपयोगी योगदान से चेन्नई ने राजस्थान के खिलाफ आईपीएल मैच में अपनी उतार-चढ़ाव वाली पारी में चार विकेट पर 176 रन बनाए. रैना ने 35 गेंदों पर 52 रन बनाए और शेन वॉटसन (31 गेंद पर 39 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की. यह भागीदारी टूटने के बाद चेन्नई आखिरी 51 गेंदों पर 71 रन ही बना पाया जिसमें धोनी के 23 गेंदों पर बनाये गये नाबाद 33 रन भी शामिल हैं. उन्होंने सैम बिलिंग्स (22 गेंद पर 27) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन जोड़े. राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर (42 रन देकर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे. ईश सोढ़ी ने 29 रन देकर एक विकेट लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, मैदान पर धोनी और रहाणे की टक्कर के बीच साक्षी धोनी और राधिका धोपावकर के बीच केमिस्ट्री देखने को मिली. दोनों ने मैच को खूब एंज्वॉय किया.


चेन्नई की पारी उतार-चढ़ाव की तरह आगे बढ़ी
धोनी ने आईपीएल की वर्तमान परंपरा के विपरीत टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसने अच्छी फार्म में चल रहे अंबाती रायुडु (12) का विकेट जल्दी गंवा दिया जिन्हें जोफ्रा आर्चर ने तीसरे ओवर में अपनी पहली गेंद पर बोल्ड किया. रैना और वॉटसन ने अगले नौ ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया लेकिन इस बीच चेन्नई की पारी उतार-चढ़ाव की तरह आगे बढ़ी. बीच में तीन ओवरों (छठे से आठवें) में केवल 15 रन बने. आठ ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 64 रन था.


मैच के दौरान हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा अपनी बेटी को कुछ समझाती नजर आईं..(फोटो: PTI)

रैना ने लगाया अपने टी20 करियर का 45वां अर्धशतक
इन दोनों बल्लेबाजों ने ईश सोढ़ी के अगले ओवर में एक-एक छक्के की मदद से 16 रन बटोरकर रन गति तेज की. जब दोनों हावी होकर खेलने लगे तो अंजिक्य रहाणे ने फिर से आर्चर को गेंद सौंपी और वॉटसन को विकेट के पीछे कैच कराया जिन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए. रैना भी अपने टी20 करियर का 45वां अर्धशतक पूरा करने के बाद सोढ़ी की गुगली को हवा में लहरा गए जिसे स्टुअर्ट बिन्नी ने खूबसूरती से कैच में तब्दील किया. दो जमे हुए बल्लेबाजों के नौ गेंद के अंदर पवेलियन लौटने से रनगति प्रभावित हुई. रैना ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. 


धोनी और बिलिंग्स क्रीज पर थे लेकिन अगले चार ओवरों में केवल 23 रन बने और इस बीच गेंद केवल एक बार सीमा रेखा को पार किया. धोनी ने जयदेव उनादकट पर मिडविकेट क्षेत्र में छक्का लगाया, लेकिन बिलिंग्स रन बनाने के लिये जूझते रहे. उन्होंने बेन स्टोक्स के आखिरी ओवर में रन आउट होने से पहले दो चौके लगाकर अपने स्ट्राइक रेट में सुधार किया.