Arjun Tendulkar: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई. इसके बावजूद पूरे टूर्नामेंट सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मौका नहीं मिला. अब मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच ने खुद इसका खुलास किया है. 


कोच ने दिया ये बयान 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा कि अभी उसे थोड़ा और काम करना होगा. मुंबई इंडियंस की स्क्वाड में चुना जाना एक अलग बात है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह कमानी पड़ती है. अभी उसे और मेहनत करने की जरूरत है. अर्जुन को अपनी बैटिंग और फील्डिंग में सुधार लाना होगा. इससे पहले सचिन तेंदुलकर खुद मान चुके हैं कि अर्जुन तेंदुलकर को अभी और मेहनत करनी होगी. 


मेगा ऑक्शन में खुली किस्मत 


अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. 22 साल के पूरे सीजन प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के लिए तरसते रहे. अर्जुन कातिलाना गेंदबाजी के लिए फेमस हैं. अर्जुन को आईपीएल में खेलते हुए देखने के लिए फैंस को अगले आईपीएल सीजन का इंतजार करना होगा. अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई की रणजी टीम में जगह मिली है और वह मुंबई के लिए टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं.  


मुंबई ने पांच बार जीता खिताब 


मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है, लेकिन आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. टीम को पहले लगातार 8 झेलने पड़े. उसके बाद टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. मुंबई के लिए कोई भी गेंदबाज और बल्लेबाज कमाल का खेल नहीं दिखा पाया.