Indian Premier League 2023: एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में अभी तक काफी शानदार रहा है. लेकिन टीम अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जूझ रही है. हाल ही में कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का हार का सामना करना पड़ा था. इसी बीच टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा खुलासा किया है. उन्हें अपनी टीम में एक खिलाड़ी की कमी खल रही है. इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन में खरीद नहीं सकी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा खुलासा


चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि आईपीएल ऑक्शन में पूर्व नेट गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती को नहीं खरीद पाने का मलाल उन्हें आज तक है. आपको बता दें कि चक्रवर्ती कुछ साल तक चेन्नई के नेट गेंदबाज रहे और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत चेन्नई के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. चेपॉक पर आईपीएल का अपना पहला मैच खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफ स्पिनर ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'वरूण को खोने का मलाल हमें आज तक है. उसने कई साल हमें नेट पर परेशान किया. हम नीलामी में उसे खरीद नहीं सके.'


पंजाब किंग्स ने दिखाया था भरोसा


वरूण चक्रवर्ती को पंजाब किंग्स ने 2019 में आठ करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा और 2020 में केकेआर ने उसे चार करोड़ में खरीदने के बाद टीम में ही रखा है. रविवार को मिली हार के बारे में फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम हालात को बखूबी भांप नहीं सकी. उन्होंने कहा, 'हम हालात को पढने में नाकाम रहे. बल्लेबाजों के लिये यह कठिन मैच था. विकेट में शुरूआत मे काफी उछाल थी जो धीरे धीरे खत्म हो गई. हम इन नए हालात में खेलना अभी भी सीख रहे हैं.'


केकेआर के कोच ने की रिंकू सिंह की तारीफ


इस बीच केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर ने रिंकू सिंह को किसी भी टीम के लिए आदर्श पैकेज बताया. उन्होंने कहा, 'रिंकू स्पिन को बखूबी खेलता है. उसका प्रथम श्रेणी सीजन देखें तो रिंकू उन तीन चार खिलाड़ियों में से है जो पिछले दो तीन सीजन में कामयाब रहे हैं. उसे पता है कि इन हालात में कैसे खेलना है. घरेलू क्रिकेट में काफी चुनौतीपूर्ण पिचें मिलती है और मुझे खुशी है कि वह इतना कामयाब रहा है.'