ODI World Cup 2023: इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. एक खिलाड़ी की अचानक सर्जरी हो गई है. मौजूदा IPL सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाला यह खिलाड़ी चोटिल हो गया था, जिसके बाद अब उन्होंने खुद अपने सफल सर्जरी होने की जानकारी दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खिलाड़ी की हुई सर्जरी


न्यूजीलैंड क्रिकेट के सफल बल्लेबाजों में से एक केन विलियमसन आईपीएल के पहले मैच में चोटिल हो गए, जिसके बाद वह टूर्नामेंट छोड़कर वापस न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गए थे. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर सफल सर्जरी होने का अपडेट दिया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि अब ये मेरा नया घर है. उनके इस पोस्ट पर विराट कोहली ने भी कमेंट कर लिखा कि जल्दी ठीक हो जाओ मेरे भाई.



बैसाखी के सहारे लौटना पड़ा था घर


आईपीएल के उद्घाटन मैच में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले केन विलियमसन फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. गुजरात टाइटंस के लिए मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालने वाले केने विलियमसन इस चोट के चलते आईपीएल 2023 के पूरी सीजन से बाहर हो गए थे. इसके बाद वह वापस न्यूजीलैंड लौट गए. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था. इसमें वह बैसाखी के सहारे खड़े दिख रहे थे. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि गुजरात टाइटंस और कई लोगों को धन्यवाद, जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में अपना समर्थन दिया है. रिकवरी की राह शुरू करने के लिए घर के रास्ते में. सभी प्रकार के संदेशों के लिए धन्यवाद.


वर्ल्ड कप में खेल पाना मुश्किल


केन विलियमसन ने कहा सर्जरी से पहले कहा था कि यह स्वाभाविक है कि इस तरह की चोट लगने से मैं निराश हूं, लेकिन मेरा ध्यान अभी सर्जरी और उसके बाद फिटनेस हासिल करने पर है. इसमें कुछ समय लगेगा, लेकिन मैं जल्द से जल्द मैदान पर उतरने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करूंगा. बता दें कि इस तरह की चोट से उबरने और पूर्ण फिटनेस हासिल करने में काफी समय लग जाता है और इसे देखते हुए विलियमसन का अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट होना मुश्किल दिख रहा है.


1. WTC फाइनल से पहले भारत को लगा बहुत बड़ा झटका, टीम के ये 2 स्टार खिलाड़ी होंगे बाहर!
2. IPL 2023: मैच के बाद क्रुणाल पांड्या ने सुनाई डरावनी खबर, केएल राहुल पर दिया बहुत बड़ा अपडेट 
3. IPL 2023 GT vs DC Live: दिल्ली कैपिटल्स का आज हो जाएगा गेम ओवर? खुद को बचाने के लिए गुजरात पर जीत जरूरी
4.  IPL 2023: कोहली और गंभीर की मैदान पर इस हरकत से मचा बवाल, BCCI ने तुरंत लिया बड़ा एक्शन
5.  IPL 2023: अपनी ही टीम पर बोझ बनता जा रहा ये फ्लॉप खिलाड़ी, जल्द लेना पड़ेगा संन्यास!​
6. Video: 34 इंटरनेशनल मैच खेलने वाला प्लेयर भूला तमीज, 75 शतक ठोकने वाले विराट के साथ की ऐसी हरकत
7. VIDEO: विराट कोहली के विकेट का जश्न मनाना बिश्नोई को पड़ा भारी, अंपायर से अचानक खा बैठे थप्पड़
8. IPL 2023: भारतीय क्रिकेट के 3 दिग्गज क्रिकेटर्स दोस्त से बन गए दुश्मन, पूरी दुनिया को कर दिया हैरान
9.  IPL 2023: गंभीर के साथ लड़ाई के बाद कोहली का ये पोस्ट वायरल, इस तरह निकाली अपनी भड़ास
10.  ICC Test Rankings: भारत को मिली टेस्ट की बादशाहत, दुनिया में नंबर-1 बन गई टीम इंडिया