नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (Tymal Mills) ने कहा है कि उनकी टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए काफी मजबूत टीम है और खिलाड़ियों को यूएई (UAE) में आईपीएल 2021 (IPL 2021) खेलने का फायदा मिलेगा. इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल 15 में से 8 खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं.


'IPL 2021 के जरिए मिलेगा फायदा'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइमल मिल्स (Tymal Mills) ने कहा, 'हमारे लिए सबसे फायदेमंद ये है कि हमारी आधी टीम फिलहाल आईपीएल (IPL) में खेल रही है. मुझे यकीन है कि इससे खिलाड़ियों को काफी जानकारियां मिलेंगी और हमारी तैयारी बेहतर होगी.'


यह भी पढ़ें- हो गई भविष्यवाणी! विराट कोहली की जगह ये बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान


'इंग्लैंड टीम काफी मजबूत'


टाइमल मिल्स (Tymal Mills) ने कहा, 'मुझे यकीन है कि हम पूरे कॉन्फिडेंस में रहेंगे और किसी भी टीम को हराने में सक्षम होंगे. हमारी टीम काफी मजबूत टीम है और टीम के कई खिलाड़ियों ने काफी क्रिकेट खेला है, वो चाहे आईपीएल में हो या पाकिस्तान सुपर लीग में.'
 



इंग्लैंड क्रिकेट टीम (फोटो-BCCI)


दूसरी बार चैंपियन बनने की तैयारी


इंग्लैंड (England) का सामना आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में 23 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज (West Indies) के साथ होगा. गौरलतब है कि अंग्रेजों ने साल 2010 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, अब वो दूसरी बार चैंपियन बनने की तैयारी कर रही है.



आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2010 की चैंपियन इंग्लिश टीम (फोटो-WISDEN)


 


आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में खेलने वाले इंग्लिश प्लेयर्स की लिस्ट


सैम कुरेन-CSK
मोईन अली-CSK
ईयोन मोर्गन-KKR
जेसन रॉय-SRH
क्रिस जॉर्डन-PBKS
आदिल राशिद-PBKS
लियाम लिविंगस्टोन-RR