Team India Squad for SA Series: आईपीएल 2022 के तुरंत बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का चयन कर दिया है. इस टीम में कई ऐसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिन्होंने आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया था. लेकिन एक धाकड़ खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस सेलेक्टर्स के इस फैसले से हैरान हैं.


सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस खिलाड़ी की हम अपनी रिपोर्ट में बात कर रहे हैं उनका नाम शिखर धवन है. धवन ने आईपीएल 2022 में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसा माना जा रहा था कि श्रीलंका सीरीज के बाद धवन को एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी इस सीरीज में सौंपी जाएगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और कप्तानी मिलनी तो दूर इस खिलाड़ी को टीम से भी बाहर कर दिया गया. ये फैसला बेहद हैरानी भरा था क्योंकि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में धवन जैसा दिग्गज खिलाड़ी टीम के लिए अहम हो सकता था. 


पहले बनाया जा चुका है कप्तान


धवन पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. पिछले साल जब सीनियर टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी तब शिखर धवन की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों की एक टीम को श्रीलंकाई दौरे पर भेजा गया था. उस टीम के कप्तान शिखर धवन थे. धवन ने आईपीएल 2022 में 13 मैचों में 421 रन बनाए हैं. पिछले कई सीजनों से धवन का प्रदर्शन कमाल का रहा है लेकिन वो टीम में वापसी नहीं कर पा रहे हैं. ये खिलाड़ी आने वाले 3 साल तक क्रिकेट खेलना चाहता है.


केएल राहुल बनाए गए कप्तान   


साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस टीम का कप्तान केएल राहुल को चुना गया है. ये बेहद हैरानी भरा फैसला है क्योंकि शुरू से ही ये माना जा रहा था कि शिखर धवन या हार्दिक पांड्या को इस सीरीज में कप्तान चुना जा सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 


टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:


केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक