Philippines Women vs Thailand Women: इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा सीजन के जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसके साथ की फैंस का रोमांच भी अपने चरम पर है. इस टूर्नामेंट में हमेशा से ही रिकॉर्ड टूटने और बनने की भरमार रहती है. ऐसा ही मौजूदा सीजन में भी देखने को मिल रहा है. कई युवा खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से मैनेजमेंट के साथ-साथ फैंस का भी दिल जीत रहे हैं. इस बीच एक ऐसा क्रिकेट मैच खेला गया, जिसे रनों का पीछा कर रही टीम ने मात्र 4 गेंदों में ही जीत लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11.1 ओवर में बने मात्र इतने रन   


दरअसल, जिस मैच की यहां बात हो रही है, वह पुरुष क्रिकेट में नहीं महिला क्रिकेट टीमों के बीच हुआ है. यह मैच 1 मई को फिलीपींस और थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. इस मैच में फिलीपींस की टीम ने पहले बल्लेबाजी की फिलीपींस के मात्र चार बल्लेबाज 2-2 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से कोई रन नहीं निकला. मजेदार बात यह रही कि टीम 8 रन बनाते हुए 11.1 ओवर खेल गई. इस तरह से फिलीपींस महिला टीम ने थाईलैंड को जीत के लिए 9 रनों का टारगेट दिया.



4 गेंदों में जीत लिया मैच


फिलीपींस से मिले 9 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरीं थाईलैंड टीम की ओपनर बल्लेबाजों ने 4 गेंदों में 10 रन बनाकर मैच को बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया. थाईलैंड की तरफ से नन्नापत कोंचारोएंकाई ने दो गेंद खेलते हुए तीन रन बनाए, जबकि नत्थाकन चंथम ने दो गेंद पर एक चौके की मदद से छह रन बनाकर मैच में टीम को जीत दिला दी.


थाईलैंड के गेंदबाजों का कमाल


थाईलैंड टीम की कप्तान ने टॉस जीता और फिलीपींस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. थाईलैंड के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखा. टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट थिपाचा पुथवोंग ने लिए. उन्होंने 3 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि ओनिचा कामचोम्फु ने कोई भी रन ना खर्चते हुए 3  प्‍लेयर्स को आउट किया. इनके अलावा एक विकेट बूचाथम को मिला और दो खिलाड़ी रनआउट हुए.


ये भी पढ़ें


1. IPL 2023: मुंबई इंडियंस को मिली असंभव सी दिखने वाली जीत, रोहित ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे बड़ा मैच विनर
2. ICC WTC Final 2023: टीम इंडिया में 1 साल बाद अचानक होगी इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री! जिता देगा WTC Final
3. IPL 2023 SRH vs KKR Live: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए करो या मरो का मुकाबला, आज हारते ही हो जाएगा गेम ओवर
4.  IPL 2023: रोहित शर्मा के नाम जुड़ा IPL के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, फैंस को भी नहीं होगा यकीन
5.  IPL 2023: गंभीर और कोहली से भी ज्यादा खतरनाक थी ये लड़ाई, जान जाने की आ जाती नौबत!
6. IPL 2023: विराट से झगडे़ के बाद फिर टूटा गंभीर का सब्र, अपने इस ट्वीट से मचा दिया बवाल
7. IPL 2023 के बीच में आया गेंदबाजों का सबसे बड़ा दुश्मन, KKR की टीम में हुआ शामिल  
8. Team India: सचिन की इस चूक के कारण टीम इंडिया के कप्तान नहीं बन पाए युवराज सिंह, यूं टूट गया सपना
9.  Shahid Afridi: विराट से बदतमीजी करने वाले खिलाड़ी के सपोर्ट में उतरे अफरीदी, कर दिया कांच की तरह चुभने वाला कमेंट
10.  IPL 2023: जीत की भूखी है KKR की टीम, हैदराबाद के खिलाफ उतारेगी अपनी ये Playing 11!