Virat Kohli Century: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच हुआ. इस मैच में विराट कोहली ने मौजूदा सीजन का पहला और आईपीएल करियर का अपना छठा शतक लगा दिया. इस शतक के साथ ही कोहली ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया और कई बड़ी उपलब्धियां भी हासिल कर लीं. कोहली ने यह शतक रन चेज करते हुए लगाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट ने लगाया आईपीएल का छठा शतक 


विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में 62 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. हालांकि, वह शतक पूरा करते ही अगली गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 63 गेंदों में 100 रन बनाए. उनकी इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के शमिल रहे. उनके आईपीएल करियर का यह छठा शतक है. उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी कर ली है. गेल के नाम भी आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक हैं. अब कोहली उनके साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 बन गए हैं.


नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड


कोहली ने इस मैच में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. कोहली दुनिया के ऐसे इकलौते बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में एक टीम से खेलते हुए 7500 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चैंपियंस ट्रॉफी में भी इसी टीम के लिए खेलते हुए रन बनाए हैं. इतना ही नहीं विराट ने आईपीएल में छठी बार 500 से ज्यादा का निजी स्कोर बनाया है और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. इस सीजन में उन्होंने अब तक खेले 13 मैचों में 538 रन बना लिए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में कोहली चौथे नंबर पर हैं.


कोहली-फाफ की जोड़ी बनी नंबर-1 


विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने आईपीएल में सबको पीछे छोड़ते हुए अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. आईपीएल में ओपनिंग करते हुए विराट-फाफ को जोड़ी ने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं. दोनों ने मौजूदा सीजन में 13 मैचों में 854 रन जोड़े हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर के नाम था. दोनों ने हैदराबाद के लिए खलेते हुए 2019 में 791 रन जोड़े थे