Mumbai Indians vs Gujarat Titans: आईपीएल में शुक्रवार 12 मई का दिन एक खिलाड़ी के लिए यादगार बन गया. रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अचानक से उस खिलाड़ी की किस्मत खोल दी. रोहित ने इस खिलाड़ी को 2189 दिन बाद मैदान पर उतारा. केरल का रहने वाला ये खिलाड़ी अब 12 मई को कभी नहीं भूल पाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2189 दिनों के बाद मिला मौका


29 साल के विष्णु विनोद शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने उतरे. वह 2189 दिन बाद आईपीएल मैच खेलने में कामयाब हुए. उन्हें मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मौका दिया और बल्लेबाजी के लिए नंबर-5 पर भेजा. विष्णु ने इस मैच में 20 गेंदों का सामना किया और 2 चौके, इतने ही छक्के लगाकर 30 रन बनाए. 


हरप्रीत भाटिया है लिस्ट में टॉपर


आईपीएल मैच खेलने में अंतर (दिनों में) की लिस्ट में हरप्रीत भाटिया टॉप पर हैं जिन्हें 3981 दिन बाद इस लीग में खेलने का मौका मिला था. विष्णु विनोद 2189 दिन बाद, स्वप्निल सिंह 2182 और श्रीवत्स गोस्वामी 2181 दिनों के लंबे अंतराल के बाद आईपीएल मैच खेले थे.


विकेटकीपर हैं विष्णु विनोद


केरल में जन्मे विष्णु विनोद विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 2 शतक, एक अर्धशतक की मदद से 842 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में उन्होंने 5 शतक, 4 अर्धशतक लगाते हुए 1562 रन बनाए हैं.