नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) और आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला करने के बावजूद विराट कोहली (Virat Kohli) उसी एनर्जी और इंटेनसिटी के साथ खेलेंगे.


'नहीं बदलेगा विराट का जुनून'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने उनके पूरे करियर में एक चीज देखी है, यहां तक कि जब वो कप्तान नहीं थे और जब एमएस धोनी के अगुवाई में खेलते थे, तब भी एनर्जी और जुनून वैसा ही लगता था. मैं इसे बदलने की कल्पना नहीं कर सकता.'


यह भी पढ़ें- एमएस धोनी के बाद कौन होगा CSK का कप्तान, ये 4 प्लेयर्स हैं सबसे बड़े दावेदार


विराट ने किया कप्तानी छोड़ने का ऐलान


विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) और आईपीएल 2021 सीजन के बाद टीम इंडिया (Team India) और आरसीबी (RCB) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था.


 



वर्कलोड कम करने की कोशिश


टीम इंडिया (Team India) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने कहा कि बायो-बबल (Bio Bubble) में लंबे समय तक रहने के साथ-साथ वर्कलोड को देखते हुए आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली राहत महसूस करेंगे.
 



 


'इमोशनल हुए कोहली'


पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने कहा, 'मुझे लगता है कि वो खुश से ज्यादा इमोशनल दिख रहे थे. मुझे लगता है कि जब आप इतने सालों तक एक फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे होते हैं तो आपको वो भावनात्मक जुड़ाव मिलता है जो आरसीबी में था.'


 



 


RCB ने पहचाना कोहली का टैलेंट


पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने कहा, 'मुझे लगता है कि आरसीबी ने वास्तव में 2008 में कोहली के टैलेंट को पहचाना और फिर उन पर बहुत भरोसा दिखाया क्योंकि अगर आप उनकी और आरसीबी के सफर को देखें, तो यह एक रोलरकोस्टर रहा है.'


स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें