ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहे हैं क्रिकेटर लक्ष्मीपति बालाजी, जानिए वजह
पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मीपति बालाजी को लेकर जो ट्रेंड ट्विटर पर चल रहा है उससे चिंता बढ़नी तय है, हालांकि लोग उम्मीद कर रहे हैं सच्चाई जल्द सामने आएगी.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पू्र्व क्रिकेटर लक्ष्मीपति बालाजी (Lakshmipathy Balaji) का नाम गुरुवार सुबह से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है, इसके पीछे की वजह बेहद परेशान करने वाली है. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि चेन्नई सुपरकिंग्स के ये पूर्व क्रिकेट फिलहाल कहां हैं और किस हाल में हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: DRS को लेकर विराट कोहली ने दिया ये अहम सुझाव
दरअसल लक्ष्मीपति बालाजी के बारे में 'बॉलीवुड इनसाइडर' नाम के ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें सड़क हादसे की शिकार एक नीले रंग की लग्जरी कार को दिखाया गया. जिसमें कहा गया है कि, 'लक्ष्मीपति बालाजी की बीएमडब्ल्यू मिल गई है.' इस अकाउंट से एक और ट्वीट किया गया है जिसको पढ़कर किसी के लिए भी फिक्र का बढ़ना तय है. इस ट्वीट में लिखा है. 'RIP लक्ष्मीपति बालाजी' यानि लक्ष्मीपति बालाजी की आत्मा को शांति मिले.
इन दोनों ट्वीट के बाद क्रिकेटर बालाजी के चाहने वाले उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. हालांकि ऐसी किसी खबर की कोई पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. बालाजी के ट्विटर अकाउंट पर भी ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई. क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अगर ये खबर अफवाह है तो जल्द ही बालाजी को खुद आकर इस खबर को खारिज करेंगे.