फिलहाल एलबीडब्ल्यू और बल्ले के किनारे से लगकर कैच आउट के लिए ही सिर्फ खिलाड़ी डीआरएस का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन विराट कोहली इस तकनीक के जरिए और ज्यादा सुविधा चाहते हैं
Trending Photos
नई दिल्ली: आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि आईपीएल (IPL) जैसे बड़े टूर्नामेंटों में अगर वाइड (Wide) और फुलटॉस नो बॉल (Full Toss No Ball) के लिए रिव्यू (DRS) का विकल्प होगा तो अच्छा रहेगा. कोहली ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर टीम के अंदर चर्चा की है क्योंकि इससे काफी असर पड़ता है.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: जानिए श्रेयस अय्यर के कंधे की चोट के बारे में शिखर धवन ने क्या कहा
कोहली ने केएल राहुल के साथ बातचीत में कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर कहूं तो मेरे पास वाइड या कमर से ऊपर फुलटॉस गेंद के रिव्यू का विकल्प होना चाहिए. कई बार ये फैसले गलत हो सकते है. हमने देखा है कि आईपीएल और दूसरे बड़े टी20 टूर्नामेंटों में भी ये चीजें काफी मायने रखती है.’ फिलहाल एलबीडब्ल्यू और बल्ले के किनारे से लगकर कैच आउट के लिए ही सिर्फ खिलाड़ी डीआरएस का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन विराट कोहली इस तकनीक के जरिए और ज्यादा सुविधा चाहते हैं
केएल राहुल (KL Rahul) ने भी कोहली के बयान का समर्थन करते हुए कहा, ‘अगर ऐसा नियम आता है, तो यह बहुत अच्छा है. आप एक टीम को 2 रिव्यू दे सकते हैं और कह सकते हैं कि आप इसका उपयोग किसी भी निर्णय के खिलाफ कर सकते हैं.’ किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ने यह भी कहा ‘अगर कोई बल्लेबाज 100 मीटर से बड़ा छक्का लगाता है तो उसे अतिरिक्त रन दिए जाने चाहिए.’
(इनपुट-भाषा)