युवराज को अंपायर ने दे दिया था Out! लेकिन धोनी ने `रिव्यू किंग` बनकर युवी को `बचाया`
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए कटक वनडे के दौरान एक क्षण ऐसा भी आया जब युवराज सिंह को अंपायर ने आउट करार दे दिया था। लेकिन वह आउट नहीं थे। युवराज जब 146 रन पर थे तब अंपायर ने उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट दे दिया था। धोनी के कहने पर उन्होंने डीआरएस लिया जिससे साफ हो गया कि वह आउट नहीं हैं। युवराज हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाये और वोक्स के अगले ओवर में आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे।
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए कटक वनडे के दौरान एक क्षण ऐसा भी आया जब युवराज सिंह को अंपायर ने आउट करार दे दिया था। लेकिन वह आउट नहीं थे। युवराज जब 146 रन पर थे तब अंपायर ने उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट दे दिया था। धोनी के कहने पर उन्होंने डीआरएस लिया जिससे साफ हो गया कि वह आउट नहीं हैं। युवराज हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाये और वोक्स के अगले ओवर में आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे।
युवराज को समझ में नहीं आया लेकिन धोनी तबतक डीआरएस के लिए उन्हें इशारा कर चुके थे। फिर युवराज ने थर्ड अंपायर को डीआरएस के लिए इशारा किया। इस तरह महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की इस शानदार पारी के दौरान धोनी ने एक बार फिर खुद को रिव्यू किंग साबित कर दिया। अंपायर के इस फैसले को देखते ही तुरंत धोनी ने रिव्यू की अपील की और बाद में धोनी के द्वारा की गयी अपील सही साबित हुई।