नई दिल्लीः रियल मैड्रि़ड ने एक बार फिर से फ्रांस के पूर्व खिलाड़ी जिनेडिन जिडान को कोच बनाया है. पिछले साल रियल के कोच पद छोड़ने वाले जिडान की 10 महीने बाद घर वापसी हुई है. क्लब के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की सोमवार को हुई बैठक में जिडान को फिर से कोच बनाने का फैसला लिया गया. रियाल ने वर्तमान कोच सेंटियागो को पद से हटा दिया है. सेंटियागो के पद ग्रहण के बाद से रियाल का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा था. टीम अब चैंपियंस लीग से भी बाहर हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां बनने के बाद टेनिस कोर्ट में वापस लौटीं सानिया मिर्जा, प्रैक्टिस वीडियो हुआ वायरल


जिनेडिन जिडान 2020 तक रियाल के कोच रहेंगे. दोबारा कोच बनने पर जिडान ने कहा कि घर वापस आकर मै खुश हूं और मै टीम को उसी स्थान पर ले जाने की कोशिश करुंगा जहां यह हमेशा रहती है. आपको बता दें कि जिडान के कोच पद छोड़ने के बाद रियल मैड्रिड ने लोपेतगुई को कोच बनाया था जो पांच महींने तक टीम के कोच रहे, इसके बाद सोलारी ने यह पद संभाला. सोलारी के आने के बाद से टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और टीम चैम्पियंस लीग से भी बाहर हो गई. बता दे कि इस सीजन में स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो रियल को छोड़कर इटैलियन क्लब युवेंटस की ओर से खेल रहे हैं


IPL 2019: सनराइजर्स को लगा दूसरा झटका, भुवी के बाद टॉप स्कोरर बल्लेबाज टीम से हो सकता है बाहर


जिडान का रियाल मैड्रिड के साथ एक अनोखा संबंध है. इससे पहले वे जनवरी 2016 से मई 2018 तक टीम के कोच थे और इस दौरान टीम ने तीन बार चैंपियंस लीग और एक बार ला लिगा का खिताब जीता था. जि़डान के कोच रहते हुए रियाल ने कुल 149 मैच खेले जिसमें से उसने 104 मैच में जीत दर्ज की और 29 मैच ड्रा रहे. जि़डान की कोचिंग में टीम ने लगभग 70 प्रतिशत मैचों में जीत हासिल की है. आपको बता दें कि पिछले साल रियल मैड्रिड को टीम का खिताब दिलाने के बाद जिडान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद ही जिडान ने कहा था कि मै वापस लौट सकता हूं और मै हमेंशा इस क्लब के पास रहूंगा क्योंकि यह क्लब मेरे दिल के करीब है.