नई दिल्ली: भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु शनिवार को यहां योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई है. यहां इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के के.डी. जाधव इंडोर हॉल में जारी टूर्नामेंट में चीन की तीसरी सीड ही बिंगजियाओ ने दूसरी सीड भारतीय खिलाड़ी को 23-21, 21-18 से पराजित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाइनल में वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें पायदान पर मौजूद चीन की खिलाड़ी का सामना थाईलैंड की चौथी सीड रतचानोक इंथानॉन के खिलाफ होगा.


वर्ल्ड रैंकिंग में छठे स्थान पर कायम सिंधु को मात देने के लिए बिंगजियाओ ने 55 मिनट का समय लिया. पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई. सिंधु ने मुकाबले में कई बार बढ़त बनाई, लेकिन अंतिम क्षणों में वह संयम नहीं रख पाईं और मैच में पिछड़ गईं.


भारतीय खिलाड़ी के लिए दूसरा गेम भी पहले जैसा ही रहा. इस बार भी अंतिम क्षणों में बिंगजियाओ दमदार खेल दिखाने में कमयाब रही.


(आईएएनएस)