नई दिल्लीः भारत के सफलतम कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली बंगाल की युवा टीम को कल विजय हजारे ट्राफी सेमीफाइनल में ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली झारखंड टीम से निपटने के टिप्स दे रहे हैं. इस मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण नहीं हो सकेगा क्योंकि पालम स्थित माडल खेल परिसर में प्रसारण सुविधायें नहीं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कम नहीं हुई है धोनी के लिए दीवानगी, बल्लेबाजी के दौरान ऑटोग्राफ लेने पहुंचा फैन, छूए माही के पैर


महाराष्ट्र को हराने के बाद कैब अध्यक्ष गांगुली टीम के मेंटर की भूमिका में है. वह कप्तान मनोज तिवारी और कोच साइराज बहुतुले से भी मिलेंगे ताकि धोनी पर काबू रखने की रणनीति बनाई जा सके.बंगाल टीम के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ सौरव ने मनोज और साइराज से मिलकर धोनी के खतरे से निपटने के कुछ टिप्स दिये हैं.


धोनी अद्भुत खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें आउट करना नामुमकिन नहीं. दादा आज शाम को टीम से मिलेंगे और कल मैदान पर भी मौजूद रहेंगे.’’ धोनी ने लीग चरण के बाद से सारे मैच खेले हैं और झारखंड के खिलाफ शतक भी जमाया.