Air Conditioner: गर्मियों में AC हमारे लिए वरदान की तरह होता है. गर्मी या उमस से बचने के लिए ज्यादातर घरों में एसी का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक ऐसा डिवाइस होता है, जो ठंडी हवा फेंकता है और थोड़ी ही देर में पूरे कमरे को ठंडा कर देता है. कई बार लोग AC तो खरीद लेते हैं लेकिन उसके साथ स्टेबलाइजर नहीं खरीदते. लोगों को लगता है कि यह फिजूलखर्ची है. लेकिन, ऐसा नहीं है. वैसे तो एसी बिना स्टेबलाइजर के भी चल सकता है लेकिन, एसी को स्टेबलाइजर के साथ ही चलाना चाहिए. बिना स्टेबलाइजर के एसी चलाने से आपके एसी को नुकसान हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टेबलाइजर क्यों जरूरी है?


हमारे घरों में आने वाली बिजली की सप्लाई स्थिर नहीं होती है. कभी वोल्टेज कम होता है तो कभी ज्यादा. ये उतार-चढ़ाव आपके एसी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. स्टेबलाइजर बिजली के वोल्टेज को स्थिर रखता है और आपके एसी को नुकसान से बचाता है. 


बिना स्टेबलाइजर के एसी चलाने से क्या होता है?


कंप्रेसर खराब हो सकता है - एसी का कंप्रेसर सबसे महंगा पार्ट होता है. अगर बिजली का वोल्टेज अचानक बढ़ जाए तो कंप्रेसर जल सकता है.


मोटर जल सकती है - एसी की मोटर भी वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से खराब हो सकती है. 


यह भी पढें - 'आगे पुलिसवाले हैं, हेलमेट पहन लो' Google Maps ने बाइक राइडर्स को किया सावधान, बंपर वायरल


कंडेनसर कॉइल खराब हो सकती है - कंडेनसर कॉइल एसी के बाहर होती है और धूल-मिट्टी के संपर्क में रहती है. अगर वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होगा तो कंडेनसर कोइल भी खराब हो सकती है.


एसी जल्दी खराब होगा - बिना स्टेबलाइजर के एसी चलाने से वह जल्दी खराब हो सकता है और आपको बार-बार उसकी मरम्मत करानी पड़ सकती है. 


बिजली का बिल बढ़ सकता है - बिना स्टेबलाइजर के एसी चलाने से बिजली का बिल भी बढ़ सकता है. 


यह भी पढें - Reliance Jio के इस पॉपुलर प्लान को लेकर ढेर सारा कन्फ्यूजन, कंपनी ने कर दिया खुलासा


किस तरह का स्टेबलाइजर लें?


एसी की क्षमता के अनुसार स्टेबलाइजर लें - आप जिस क्षमता का एसी यूज करते हैं, उसके हिसाब का ही स्टेबलाइजर लें.


अच्छी कंपनी का स्टेबलाइजर खरीदें - किसी अच्छी कंपनी का स्टेबलाइजर खरीदें ताकि आपको बाद में कोई परेशानी न हो.


स्टेबलाइजर को सही जगह पर लगाएं - स्टेबलाइजर को ऐसी जगह पर लगाएं जहां पर हवा का आवागमन अच्छे से हो.