आ गया Android 15 का नया बीटा वर्जन, आपके फोन में चलेगा या नहीं?
Android 15 Beta 2 Version: कुछ समय पहले गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए Android 15 का पहला बीटा वर्जन लाया था. लेकिन, अब Google I/O 2024 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने एंड्रॉयड 15 का दूसरा बीटा वर्जन जारी कर दिया है.
Android 15 Update: कुछ समय पहले गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए Android 15 का पहला बीटा वर्जन लाया था. लेकिन, अब Google I/O 2024 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने एंड्रॉयड 15 का दूसरा बीटा वर्जन जारी कर दिया है. ये न सिर्फ कुछ खास पिक्सल फोन पर आ गया है बल्कि वनप्लस, नथिंग, ओप्पो, वीवो, शाओमी जैसे कई दूसरी कंपनियों के फोन पर भी आने वाला है.
आखिर इस नए बीटा वर्जन में क्या है खास?
पहले से ज्यादा तेज
एंड्रॉयज 15 के इस बीटा वर्जन में ऐप खुलने में कम समय लगेगा, कैमरा जल्दी चालू होगा और फोन भी तेजी से स्टार्ट होगा.
ज्यादा सुरक्षित
नया बीटा वर्जन ज्यादा सुरक्षित है और यूजर की प्राइवेसी का भी ध्यान रखता है. इसमें प्राइवेट स्पेस फीचर जैसी चीजें भी शामिल हैं.
बड़े स्क्रीन वाले डिवाइस के लिए खास
टैबलेट जैसे बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइस पर भी एंड्रॉयड 15 का ये बीटा वर्जन बेहतर मल्टीटास्किंग और पिक्चर इन पिक्चर मोड का इस्तेमाल करने देता है.
कई छोटे-मोटे फीचर्स
Android 15 के इस नए बीटा वर्जन में कई और छोटे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं जैसे नोटिफिकेशन के लिए अलग-अलग वाइब्रेशन इफेक्ट्स और बेहतर यूआई.
ध्यान दें कि ये अभी एंड्रॉयड 15 का शुरुआती वर्जन है और इसे अभी प्राइमरी फोन पर इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि हो सकता है कि इसमें वे सारे फीचर्स अभी न हों जिन्हें आप स्मार्टफोन मेकर से एक्सपेक्ट कर रहे हों. अभी ये बीटा वर्जन 26 अलग-अलग तरह के स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है, जिनमें फोल्डेबल फोन, स्मार्टफोन और टैबलेट शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं कि Android 15 का यह बीटा वर्जन किन डिवाइस पर आएगा.
किन फोन्स पर आएगा ये बीटा वर्जन?
Google Pixel 6 सीरीज
Google Pixel 7 सीरीज
Google Pixel 8 सीरीज
Google Pixel Tablet
Google Pixel Fold
HONOR Magic 6 Pro
HONOR Magic V2
vivo X100
iQOO 12
Lenovo Tab Extreme
Nothing Phone (2a)
OnePlus 12
OnePlus Open
OPPO Find N3
realme 12 Pro+ 5G
Sharp AQUOS sense8
TECNO CAMON 30 Pro 5G
Xiaomi 14
Xiaomi 13T Pro
Xiaomi Pad 6S Pro 12.4