Apple Airpods: टेक जाइंट कंपनी Apple धीरे-धीरे भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है. आपको बता दें कि कंपनी भारत में अपने सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट iPhone का प्रोडक्शन करती है यानी कि आईफोन्स को बनाती है. अब खबर आ रही है कि कंपनी देश में अपने एक और प्रोडक्ट की मैन्यूफैक्चरिंग करने की तैयारी कर रही है. ये प्रोडक्ट है ऐप्पल का वायरलेस ईयरफोन AirPods. कंपनी पहले से ही देश में कुछ मॉडल के iPhones बनाती है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह कंपनी करेगी असेंबलिंग
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप जो कि ऐप्पल का प्रमुख सप्लायर है वह एयरपॉड्स की असेंबलिंग करेगा. तेलंगाना के हैदराबाद के पास एक प्लांट में असेंबलिंग का काम अगले साल की पहली तिमाही से शुरू किया जाएगा. रिपोर्ट में मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ट्रायल प्रोडक्शन पहले से ही चल रहा है प्रोडक्शन को जल्द बढ़ाने की योजना है. 


यह भी पढ़ें - कड़ाके की ठंड में हीटर इस्तेमाल करने की ये 5 ट्रिक बचाएंगी आपके पैसे, मजे से कटेगा पूरा सीजन


Apple की तैयारी
Apple भारत में अपने मैन्यूफैक्चरिंग ऑपरेशंस बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. iPhone के बाद AirPods ऐप्पल का दूसरा बड़ा प्रोडक्ट होगा, जिसे भारत में असेंबल किया जाएगा. इससे ऐप्पल की चीन पर निर्भरता कम होगी और भारत ऐप्पल के लिए एक मैन्यूफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा है. 


यह भी पढ़ें - Google Photos में आया नया फीचर, बैकअप हटाना हुआ आसान, जानें कैसे


भारत को क्या फायदा
भारत में एयपॉड्स का उत्पादन होने से भारत से ऐप्पल के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने की उम्मीद है. भारत में बने AirPods को दुनिया के दूसरे देशों में भी भेजा जाएगा. हालांकि, वर्तमान में ज्यादातर एयरपॉड्स चीन और वियतनाम में असेंबल किए जाते हैं. भारत में AirPods की असेंबलिंग होने से देश में नौकरियां पैदा होंगी और लोगों को रोजगार मिलेगा.