Heater Electricity Saving: सर्दियां आते ही ज्यादातर लोग हीटर का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. कड़ाके ठंड से बचने के लिए हीटर का यूज किया जाता हैं. यह काफी आम बात है लेकिन, इससे बिजली का बिल बढ़ जाता है. लेकिन, अगर आप हीटर का इस्तेमाल करने के साथ ही कुछ सावधानियां बरतें तो आप अपना बिजली का बिल आधा कर सकते हैं. कई लोग इन बातों पर ध्यान नहीं देते. आइए आपको बताते हैं कि आपको हीटर चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इससे आपके पैसे बचेंगे.
हीटर को पूरे दिन चलाने की जरूरत नहीं होती है. जब आप कमरे में हों, तभी हीटर चलाएं. सोते समय या जब आप कमरे से बाहर हों, तब हीटर बंद कर दें. हीटर को जरूरत के हिसाब से चलाकर आप बिजली बचा सकते हैं.
जब आप हीटर को कमरे के बीच में रखते हैं, तो गर्मी पूरे कमरे में फैलती है और पूरे कमरे को गर्म करती है. इससे हीटर को ज्यादा देर तक चलाने की जरूरत नहीं पड़ती है. हीटर को दीवार या कोने के पास न रखें, बल्कि कमरे के बीच में रखें.
यह सबसे जरूरी बात है कि आप 5-स्टार रेटिंग वाला हीटर खरीदें. यह हीटर कम बिजली खर्च करते हैं और दूसरे हीटर्स के मुकाबले ज्यादा चलते हैं. इनकी क्वालिटी अच्छी होती है.
खिड़कियों और दरवाजों से ठंडी हवा अंदर आती है और गर्म हवा बाहर निकल जाती है. इससे हीटर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. खिड़कियों और दरवाजों को सील करने के लिए आप विंडो सील या डोर ड्राफ्ट स्टॉपर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
लगातार इस्तेमाल करने से हीटर गंदा हो जाता है उसमें धूल-मिट्टी जम जाती है. इससे हीटर की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है और वह ज्यादा बिजली खर्च कर सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़