कमाल के फीचर से भरी होगी नई Apple Watch, देख पाएंगे ब्लड प्रेशर और अल्कोहल लेवल
बता दें कि Apple Watch में हार्ट-रेट मॉनिटरिंग और ब्लड-ऑक्सीजन लेवल (SpO2) मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स पहले से मिलते हैं.
नई दिल्ली: Apple की स्मार्ट वॉच कई लोगों के पसंदीदा गैजेट में से एक है. जिसकी वजह से Apple स्मार्ट वॉच कई फीचर से लैस है. Apple वॉच में पहले से ही ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और ईसीजी का फीचर आता है. आने वाले समय में Apple वॉच में कई बड़े फीचर्स मिलने वाले हैं. आपको बता दें, Apple वॉच में यूजर्स को ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्लूकोज और अल्कोहल लेवल टेस्ट करने का फीचर भी दिया जा सकता है. इसके लिए इसी साल फरवरी में अमेरिकी पेटेंट और ट्रेड मार्क ऑफिस में Apple ने एक पेटेंट के लिए आवेदन किया है.
पहले से मिलते हैं हार्ट-रेट और SpO2 मॉनिटरिंग
इस रिपोर्ट का सीधा मतलब है कि कंपनी ने सिर्फ पेटेंट फाइल नहीं किया है, बल्कि वह ग्लूकोज लेवल मॉनिटरिंग फीचर पर काम भी कर रही है. साफ है कि यह फीचर कंपनी की स्मार्टवॉच में दिया जा सकता है. बता दें कि Apple Watch में हार्ट-रेट मॉनिटरिंग और ब्लड-ऑक्सीजन लेवल (SpO2) मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स पहले से मिलते हैं. ब्लड शुगर के लेवल को ट्रैक करने के अलावा, रॉकले फोटोनिक्स कंपनी ब्लड प्रेशर और यहां तक की अल्कोहल लेवल मॉनिटरिंग पर भी फोकस करती है. इससे यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ये दोनों फीचर्स भी भविष्य में आने वाली Apple वॉच डिवाइस में आ सकती हैं. हालांकि अभी कुछ भी पक्का नहीं कहा जा सकता.
ये भी पढ़ें, Oppo का ये फोन भारत में हुआ 2,500 तक सस्ता, जानें नई कीमत और फीचर्स
एप्पल वॉच सीरीज 6
यह दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टवॉच में से एक है. इसमें ढेर सारे प्रीमियम फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स के साथ बिल्ट-इन सेलुलर कनेक्टिविटी भी मिलती है. इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल, ECG ऐप, स्लीप ट्रैकिंग और वर्कआउट ट्रेकिंग दी गई है. भारत में Apple वॉच सीरीज 6 की कीमत 40,900 रुपये से शुरू होती है.