Apple ने iPhone और iPads यूजर्स के लिए एक बड़ा सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है. इसे iOS 18.1.1 और iPadOS 18.1.1 अपडेट कहा जाता है. यह अपडेट जरूरी पैचों में से एक है जिन्हें Apple ने कुछ बड़ी कमियों को ठीक करने के लिए जारी किया है. कंपनी अपने यूजर्स से तुरंत इन अपडेट्स को डाउनलोड और इंस्टॉल करने का आग्रह कर रही है, क्योंकि ये अपडेट डिवाइस की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये अपडेट iOS 18.1 के रिलीज होने के तीन हफ्ते बाद आए हैं और इनमें कोई नया फीचर नहीं है. इनका उद्देश्य डिवाइस की सुरक्षा को मजबूत करना है. हालांकि, ऐप्पल ने सितंबर में iOS 18 और iPadOS 18 अपडेट्स को लॉन्च किया था. 


iOS 18.1 अपडेट 
iOS 18.1 अपडेट कुछ हफ्ते पहले आया था, जो कंपैटिबल iPhone मॉडल्स को ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स प्रदान करता था. लेकिन ये जरूरी अपडेट ऐसे मामलों में जारी किए जाते हैं जब कंपनी को अपने प्लेटफॉर्म की सुरक्षा के बारे में बड़ी चिंताएं होती हैं. डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए Apple सभी यूजर्स को iOS 18.1.1 और iPadOS 18.1.1 पर अपडेट करने की सलाह देता है. ये अपडेट महत्वपूर्ण सुरक्षा कमजोरियों को ठीक करते हैं. अगर आप अभी भी iOS 17 पर हैं, तो Apple ने iOS 17.7.2 भी जारी किया है, जो समान सुरक्षा सुधार प्रदान करता है.


यह भी पढ़ें - 5G नेटवर्क को मिलेगा बूस्टर डोज, Nokia ने इस कंपनी से मिलाया हाथ, हर कोने में मिलेगी धांसू स्पीड


iOS 18.1.1 कैसे डाउनलोड करें


1. अपने डिवाइस का बैकअप iCloud या अपने कंप्यूटर पर लें. 
2. अपने डिवाइस को पावर सोर्स से कनेक्ट करें और Wi-Fi इंटरनेट से कनेक्ट करें. 
3. इसके बाद सेटिंग्स > जनरल में जाएं और फिर सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें.
4. अगर आपको एक से ज्यादा सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन दिखाई देते हैं, तो वह चुनें जिसे आप इंस्टॉल करना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें - Vivo ने यूजर्स के लिए जारी की चेतावानी, स्क्रीन गार्ड लगवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो पड़ेगा पछताना


5. इसके अब Install Now पर टैप करें. अगर आपको डाउनलोड और इंस्टॉल दिखाई देता है, तो इसे टैप करके अपडेट डाउनलोड करें, अपना पासकोड दर्ज करें, फिर Install Now पर टैप करें.