Apple ने अपने नए iOS 18.1, iPadOS 18.1 और macOS Sequoia 15.1 अपडेट जारी कर दिए हैं. इस अपडेट में एक नया AI फीचर है, जिसे Apple Intelligence कहते हैं. यह फीचर आपके फोन और कंप्यूटर को और स्मार्ट बनाएगा. यह आपके काम को आसान बनाएगा, जैसे कि टेक्स्ट लिखना, इमेज बनाना और बहुत कुछ. यह फीचर आपके डेटा को भी सुरक्षित रखेगा, क्योंकि यह आपके डिवाइस पर ही काम करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iOS 18.1 with Apple Intelligence


Apple का नया AI फीचर, Apple Intelligence, अब आपके iPhone, iPad और Mac पर उपलब्ध है. फिलहाल, यह फीचर सिर्फ अमेरिकी अंग्रेजी में काम करता है. लेकिन जल्द ही इसे कई देशों की भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकेगा. यह फीचर iPhone 16, iPhone 15 Pro, कुछ iPad और Mac मॉडल्स पर काम करता है.


आईफोन यूजर्स को क्या मिलेंगे AI फीचर्स:


राइटिंग टूल: Apple के नए AI फीचर में कुछ नए राइटिंग टूल्स शामिल हैं. इन टूल्स की मदद से आप अपने लेखन को और बेहतर बना सकते हैं. आप अपने टेक्स्ट को अलग-अलग तरीकों से लिख सकते हैं, जैसे कि पैराग्राफ, बुलेट पॉइंट्स और टेबल. ये टूल्स आपको ग्रामर और स्टाइल सुझाव भी देंगे.


Siri को मिला नया रूप: Apple ने अपने AI असिस्टेंट Siri को अपडेट किया है. अब Siri आपके साथ और स्वाभाविक रूप से बातचीत कर सकती है. आप Siri से टेक्स्ट के जरिए भी बात कर सकते हैं. Siri अब आपके सवालों का बेहतर जवाब दे पाएगी और आपके Apple डिवाइस के बारे में अधिक जानकारी दे पाएगी.


AI फोटो ऐप: Apple ने अपने iPhone के फोटो ऐप को और स्मार्ट बनाया है. अब आप फोटो और वीडियो को आसानी से ढूंढ सकते हैं. आपको बस कुछ शब्दों में बताना होगा कि आप क्या ढूंढ रहे हैं, और ऐप आपको वह दिखा देगा.